रिपोर्ट आशीष सिंह
बाबा पंचम दास ” रामबाग ” में आयोजित हुआ विशाल भंडारा
रामसनेही घाट, बाराबंकी। शनिवार जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट के ग्राम पंचायत बड़ेला नारायणपुर स्थित बाबा श्री पंचमदास की कुटिया ‘ रामाबाग ‘ में हवन – पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में राम कचेहरी चारों धाम अयोध्या महंत शशिकांत दास, बाबा शत्रुहन दास के प्रथम शिष्य परमहंस महाराज,महंत राकेश दास, सहयोगी अंशुल पांडेय, साजू पाठक, जीवोत्थान सेवा समिति के विवेक सिंह सूर्यवंशी, पत्रकार राम प्रकाश गुप्ता, रक्तमित्र आशीष सिंह, विनोद मिश्रा, दिनेश सिंह, रणवीर सिंह व संतोष दास महाराज मौजूद रहे।