गोण्डा: स्कूल बंद रखने के डीएम का आदेश हुआ हवा हवाई,खुले रहे विद्यालय
cmdnews
28/09/2019
गोण्डा
236 Views
ब्यूरोचीफ सुनील तिवारी के साथ लक्ष्मण कुमार गुप्ता गोंडा से
जिलाधिकारी के आदेश का किस तरह अवहेलना की जा रही है, इसका ताजा उदाहरण यसमय स्कूल से देखा जा सकता है। भारी बारिश की पूर्व चेतावनी को लेकर जिला अधिकारी द्वारा कल ही एक आदेश जारी किया गया था,
जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था। जिसका पालन प्राथमिक विद्यालय ने तो किया लेकिन प्राइवेट स्कूलो में अधिकांश ने आदेश का पालन करने से इंकार कर दिया। जिसका परिणाम यह रहा की आज जिलाअधिकारी के स्कूल बंद रखने के आदेश के बावजूद भी विद्यालय खुला हुआ था। आप देख सकते हैं, जिले का प्रतिष्ठित स्कूल यसमय खुला हुआ है और छुट्टी होने पर बच्चे बाहर आ रहे हैं।