Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / Gonda- कार्यकत्रियां पोषाहार का समय से कराएं वितरण – डीएम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

Gonda- कार्यकत्रियां पोषाहार का समय से कराएं वितरण – डीएम

दिनांक: 28 फरवरी,2023

सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज


गोंडा ।। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी डाक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बच्चों, गर्भवती महिलाओं , धात्री महिलाओं , किशोरियों को पोषण स्तर में सुधार लाने एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति एवं कंवर्जेंस विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने कहा कि सरकार बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। गर्भवती महिलाओं की निरंतर निगरानी की जाए एवं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता रखने के लिए जागरूक करें। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बजन मशीन आदि जो भी उपकरण दिए गए हैं, उन्हें क्रियाशील रखें। आशा और आंगनबाडी कार्यकत्री आपस में समन्वय बनाकर महिलाओं को जागरुक करके उन्हें स्वस्थ्य लाभ और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे।
बैठक में पोषण ट्रैकर पर फीडिंग न होने के कारण सीडीपीओ करनैलगंज, कटरा बाजार, छपिया, हलधरमऊ तथा इटियाथोक का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। साथ ही सभी संबंधित को निर्देश दिये हैं कि सभी लाभार्थियों की डाटा फीडिंग समय से कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों का टीकाकरण कराया जाए, गर्भवती महिलाओं को समय से प्रसव सेंटर भेजा जाए, समय से पोषाहार का वितरण किया जाये। साथ ही उन्होंने डीपीओ को निर्देश दिए कि सरकारी योजना का लाभ पात्र तक पहुंचाने के लिये आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय, श्रम प्रर्वतन अधिकारी योगेश दीक्षित, पंचायत राज विभाग, पशुपालन विभाग, एसीएमओ सहित समस्त सीडीपीओ व सुपरवाइजर तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply