उत्तर प्रदेश बहराइच से प्रकाशित होने वाला समाचार पत्र बेनकाब भ्रष्टाचार के प्रबंध संपादक आरके वर्मा एवं पुलिस समाचार सर्विस डिटेक्टिव मंडल प्रभारी पर कल शाम 8:00 बजे के करीब नसेडीओ ने गाड़ी रोककर किया उनसे अभद्र व्यवहार ऐसी घटना को घटित देखकर संपादक ने तत्काल स्थानीय थाना को जानकारी दिया थाना नवाबगंज की पुलिस वा हंड्रेड नंबर कंप्लेंट के बाद पहुंची पुलिस चुपचाप उन्हें देखकर वापस चली गई और अभी तक उनके खिलाफ कोई संतोषजनक कार्य नहीं किया गया है जबकि इस संबंध में थाना नवाबगंज को लिखित प्रार्थना पत्र विपक्षी गयाप्रसाद पुत्र अज्ञात शयामता प्रसाद पुत्र भगौवती कुशमेश वर्मा पुत्र अमेरिका वर्मा और दो अज्ञात व्यक्ति निवासी अवधूत गांव के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गया है मिली जानकारी के मुताबिक आपको अवगत कराते चलें कि आरके वर्मा एक समाचार पत्र के प्रबंध संपादक हैं और पुलिस समाचार इंटेलिजेंस सर्विस एजेंसी दिल्ली द्वारा देवीपाटन मंडल गोण्डा से कार्यरत है ऐसी घटना को देखकर और पुलिस का मौन रहना ठीक नहीं आज सुबह जब थाना नवाबगँज एस आई चंद्रपाल यादव से वार्ता की गई तो उन्होंने उल्टा ही संपादक पर दोष लगाया है ऊंचे स्वर में बात कर के संपादक को धमकी दी है जिससे पत्रकारों में काफी आक्रोश व्याप्त है संपादक महोदय से जानकारी लेने के उपरांत जानकारी प्राप्त हुई कि इस संबंध में आईजीआरएस के माध्यम से सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया है और आगे विभागीय कार्यवाही चल रही है अगर सम्मानित पत्रकार बंधुओं द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ध्यान नहीं देगी तो फिर बहुत ही बड़ी दिक्कत है काफी अशोभनीय है यही नहीं जानकारियां यह भी प्राप्त है कि थाना नवाबगँज को सौपे गए पत्र का जल्दी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता इस बात को लेकर के यहां की जनता काफी परेशान है कल दिनांक 16 .8. 2019 शाम 8:00 बजे घटी घटना से आरके वर्मा के सम्मान पर काफी आंच आई है और ऐसी घटना को देख कर सभी पत्रकारों में एक चर्चा का विषय बना हुआ है यदि पुलिस प्रशासन की तरफ से न्याय उचित कार्यवाही नहीं की गई तो आगे चलकर के जरूर कोई विषम परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है खबरें जनहित में जारी।
विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक कैरियर मार्ग दर्शक समाचार पत्र