Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- कोटेदार दे रहा कम राशन अधिकारी मौन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- कोटेदार दे रहा कम राशन अधिकारी मौन

योगी सरकार की छवि को धूमिल कर रहे कोटेदार नहीं किसी का डर

बहराइच  जनपद के तहसील मोतीपुर मिहिनपुवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखापुर के मजरा पृथ्वी पुरवा में कोटेदार दिबेश कुमार एवं सुशील कुमार द्वारा राशन वितरण करने में कर रहे घटतोली एवं कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को गाली देकर भगा दिए जाने का भारी संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर आरोप लगाते हुए जमकर किया प्रदर्शन ,बता दें कि आज ग्राम सभा हरखापुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जमकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के प्रदर्शन से नाराज हुए कोटेदारों ने कार्ड धारको को भगाकर दुकान बंद कर दिया। कार्ड धारको का कहना है कि पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रति यूनिट पर 1 किलो राशन काट कर दिया जाता है एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन के बजाए 24- 25 किलो मात्र राशन दिया जाता है जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने खुलकर कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोला ग्रामीणों का कहना है कि आला अधिकारी जनता की समस्याओं से अवगत होकर भी अंजान बने हुए हैं हरखापुर ग्राम सभा कोटेदार दिव्वेश के खिलाफ पहले भी जनता की आवाज बुलंद हुई परंतु कोई कार्यवाही ना होने की वजह से कोटेदार की मनमानी चरम सीमा को पार कर चुकी है उक्त कोटेदार में दिव्बेश कोटेदार अपनी मनमानी की वजह से विगत में एक बार सस्पेंड भी किए जा चुके हैं फिर भी मनमानी करने से बाज नहीं आते घटतौली को वीडियो के माध्यम से साफ-साफ देखा व सुना जा सकता है जनता की समस्या को लेकर शासन प्रशासन को चाहिए संज्ञान में लेते हुए कठोरतम कार्रवाई करें जिससे कम राशन की वजह से जनता को दर-बदर भटकना न पड़े।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply