Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / गोण्डा- पत्रकार समाज कल्याण समिति के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम की गैरमौजूदगी में सिटी मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा- पत्रकार समाज कल्याण समिति के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम की गैरमौजूदगी में सिटी मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज

दिनांक 22-07-2022 गोंडा

गोंडा ।। पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र लाल गुप्ता के नेतृत्व में पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को तथा पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार मौजीराम यादव द्वारा गत दिवस नवाबगंज के ग्राम पंचायत कटरा भोगचंद में निर्माणाधीन पंचायत भवन में पीले ईंटों का प्रयोग करने की खबर छापी गयी थी जिससे बौखलाए प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव ने पत्रकार के बेटे को रास्ते में रोककर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायत करने पर उसने पत्रकार को भी जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत थाने पर की गई, जिस पर प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन नवाबगंज थानाध्यक्ष ने खेला करते हुए पत्रकार के खिलाफ भी फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा तरबगंज सीओ संसार सिंह राठी को सौंपी गई लेकिन पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि सीओ मामले में लीपापोती कर प्रधान प्रतिनिधि को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। पत्रकार मौजीराम यादव का कहना है कि अब उनकी अज्ञात लोगों द्वारा रेकी की जा रही है, जिससे उनके साथ ही परिवार भी किसी अनहोनी से दहशत में है। अधिकारियों ने पत्रकारों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
इस अवसर पर प्रदीप तिवारी, ए. आर. उस्मानी, जयप्रकाश ओझा, मौजीराम यादव, मुकेश शुक्ला शिव, राहुल तिवारी, अशोक पाठक, कल्पराम त्रिपाठी, संजय साहू, राकेश कसौधन, अशोक यादव, सौरभ पाण्डेय, दिलीप तिवारी, नरेंद्र तिवारी, सुनील तिवारी, सगीर अहमद खान, गुरबचन शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply