Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – मुस्लिम समाज मे विधायक की बढ़ी लोकप्रियता
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – मुस्लिम समाज मे विधायक की बढ़ी लोकप्रियता

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कूढा सादात शबी रिजवी सैकड़ों समर्थकों के साथ विधायक के नेतृत्व में थामा भाजपा का दामन

बूथ सशक्तिकरण अभियान का आयोजन कूढा सादात में सकुशल सम्पन्न

समर्थकों के साथ विधायक के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा है।
भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत कूढा सादात रुदौली में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रुदौली रामचंद्र यादव रहे।भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान के मुख्य अतिथि विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने बूथ अध्यक्ष कूढा सादात प्रभात कुमार एवं अशोक कुमार वर्मा को माला पहनाकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुल्कराज यादव एवं उनकी सहयोगी टीम ने भक्ति गीत के साथ किया एवं मुल्क राज एवं सहयोगी टीम ने भक्ति गीत के साथ साथ लोकगीत एवं भाजपा पार्टी की नीतियों एवं उपलब्धियों से सम्बंधित गीतों को सुना कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय जय श्री राम के नारे लगाए गए।
विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने कहा 2014 में भाजपा की सरकार बनी एवं नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने उसके बाद से लगातार आप सबका आशीर्वाद मिलता रहा।2019 व 2017 व 2022 में भाजपा की सरकार बनी।2019 व 2014 व 2017व 2022 व 2012 मे कूढा सादात का क्या प्रदर्शन था,कितना समर्थन मिला इसकी समीक्षा करें।उन्होंने सेवा करने का संकल्प लिया,सेवा ही धर्म है,काम शुरू किया है।कहा देश व प्रदेश से लगातार आशीर्वाद मिला है,सेवा करें,गांव पंचायत,नौजवानों,सभी जाति धर्म मजहब के लोगों को लाभ मिला है।आपका प्यार,सम्मान मिला।कहा भरोसा देता हूं आप के सम्मान के लिए एक एक कदम आगे बढ़ा कर काम करेंगे।आप सबका स्वागत एवं अभिनंदन वर्षा का इंतजार था जिसकी शुरुआत हुई। प्रकृति का आशीर्वाद मिल रहा है वर्षा होने से बड़ी गर्मी का प्रकोप कम हुआ है।प्रकृति के द्वारा जल वायु,धरती,अन्य जीवन उपयोगी वरदान के रूप में मिला उसी से हम सब आत्मनिर्भर हैं।कांग्रेस व उसकी सहेली पार्टियों ने गांव की तरक्की व विकास के नाम पर लूटने का काम किया।गरीबों की योजनाओं का लाभ अमीरो को दिया।कमजोर वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा से नहीं जोड़ा।इसीलिए 2014 के बाद बड़ा परिवर्तन हुआ।संतोष मिश्रा ने कहा जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से बिजली,पानी ,खाद समुचित रूप से मिल रही है।इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कूढा सादात शबी रिजवी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ खुले मंच पर विधायक रुदौली रामचंद्र यादव के नेतृत्व में भाजपा का झंडा थाम कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।शबी रिजवी ने अपने घर के सामने आयोजित कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि विधायक रुदौली रामचंद्र यादव सहित निर्मल शर्मा,तेज तिवारी,संतोष मिश्रा,तारिक खान आदि को माला पहनाकर व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता तेज तिवारी,निर्मल शर्मा,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संतोष मिश्रा,मंडल अध्यक्ष मवई तारिक खान,मंडल अध्यक्ष मवई अखिलेश कुमार,मोहम्मद खान,मंडल महामंत्री मवई मोहम्मद मेहंदी उर्फ बबलू जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा व मोहम्मद मुशीर,मोहम्मद नजीर,मोहम्मद फारुख,मोहम्मद सलमान,मोहम्मद आसिफ,गौस मोहम्मद,मोहम्मद नसीर,मोहम्मद मुस्तकीम शेख,हसन अब्बास,मोहम्मद अली,काजिम रिजवी,मुर्तजा रिजवी,मोहम्मद यासीन शेख,सोनू,मोहम्मद हसनउद्दीन,अमजद हुसैन गुड्डू,हैदर अब्बास,मनीष कुमार,रामजस मौर्या,हजारीलाल गौतम,बंशीलाल लोधे,रामतेज गौतम,रामतेज कनौजिया,द्वारका प्रसाद मौर्या,मिथुन कुमार रावत,रामविलास रावत,अशोक कुमार रावत,हीरालाल रावत,माया देवी,राम तीरथ रावत,मुशीर शाह,रामजीत रावत,गंगाराम रावत,अमजद हुसैन,फूलचंद मौर्य,मुस्तकीम,मोहम्मद वैश कुरैशी,यासीन शेख,विनोद कुमार रावत,साहेब लाल कनौजिया,प्रदीप कुमार यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।बूथ सशक्तिकरण अभियान कूढा सादात के आयोजक बूथ अध्यक्ष कूढा सादात प्रभात कुमार व अशोक कुमार वर्मा रहे।कार्यक्रम का संचालन राम राज सम्पादक लोकतंत्र की पवन ने किया।

About Ayodhya cmd news

Check Also

हाड़ा बसहरी में कलश यात्रा के साथ विराट श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव  बहराइच जिले के नानपारा तहसील के हाड़ा बसहरी में 4 फरवरी …

Leave a Reply