दिनांक 16.06.2022
सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज
पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शातिर/वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। जिसके तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है।
थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 03 शातिर पेशेवर डीजल चोरो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त 7 प्लास्टिक के जरिकेन, 01 प्लास्टिक के ड्रम में 490 लीटर चोरी का डीजल, 02 अदद पेचकस, 01 अदद पाना, 01 अदद कटर, एक अदद रिंच, 02 अदद प्लास्टिक के पाइप, 01 अदद तेल निकालने की मशीन मय पाइप, 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई स्कार्पियों, 01 अदद जायलो कार बरामद हुआ है।