मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
बारात से लौटते वक्त सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत की खबर पाकर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव रविवार को पीड़ित परिजनों से मिलने शेरपुर गांव पहुँचे। विधायक पठान पुरवा मजरे शेरपुर पहुँच कर शोक संवेदना प्रकट कर परिजनों को ढांढस बंधाया, और आर्थिक मदद पहुचाई।विधायक के साथ रुदौली एसडीएम स्वप्निल यादव व मवई प्रभारी नीरज सिंह भी मौजूद रहे।
शुक्रवार की रात मवई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव से सैदपुर बारात गई हुई थी। जहाँ से वापस लौट रहे एक ही स्कूटी पर सवार तीन लोग अनियंत्रित होकर माँ कामाख्या भवानी बाबा बाजार मार्ग पर गड्ढे में पलट गए।जिससे पठान पुरवा मजरे शेरपुर गांव निवासी बेनी प्रसाद और उनका पुत्र रामू और दामाद राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।बारातियों की सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक ने बेनी प्रसाद और रामु को मृत घोषित कर दिया।वही दामाद राजेश कुमार की भी म्रत्यु दोपहर में इलाज के दौरान हो गई।शनिवार को तीन मौतों से तीन गांव में मातम छा गया।रविवार को सूचना मिलने पर विधायक रामचंद यादव परिजनों से मिलने पहुँचे उन्होंने आर्थिक सहायता प्रदान किया।साथ मे गए रुदौली एसडीएम स्वप्निल यादव को पीड़ित परिवार को किसान दुर्घटना बीमा के तहत 4-4 लाख रुपये सहायता दिलाने का निर्देश दिया।वही रामू के परिवार को आवासीय भूमि का पट्टा दिलाये जाने के निर्देश दिए।इस मौके पर पूर्व प्रधान तेज तिवारी,श्रवण दुबे, वीरेंद्र शर्मा,पप्पू रावत, राजू शर्मा समेत अन्य मोजूद रहे।