हकीम पुरवा में पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे ना होने से अलग होने का निर्णय लिया,
ग्राम हकीम पुरवा भारत भलुहिया निवासी हसीन अहमद की शादी लगभग 8 माह पूर्व श्रीमती सानिया से हुई थी हसीन व सानिया के बीच संबंध अच्छे नहीं रह रहे थे जिस कारण आय दिन विवाद होता था जिस कारण पति पत्नी के संबंध से मुक्त होने का निर्णय लिया सानिया के परिवार ने सहमति से हसीन को दहेज के रूप में जो भी सामान दिया था वह हसीन ने वापस करने का निर्णय लिया, 24 मार्च को सानिया की मां को हसीन ने सामान जो दान दहेज के रूप में लिया था वापस कर दिया व नगद 56000 रुपया 31 मार्च 2022 को हसीन सानिया या सानिया के परिवार को देंगे फिर दोनों संबंध पूर्ण रूप से समाप्त कर लेंगे सूचना यह भी प्राप्त हुई की घरेलू हिंसा का मुकदमा सानिया ने हसीन पर किया था संबंध विराम होने के बाद वह भी वापस लेने का सानिया ने निर्णय लिया है 24 मार्च को सामान वापसी के दौरान ग्राम प्रधान हाड़ा बसहरी सादिक, छोटू, शाहिद अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव