Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / गोण्डा:अवैध रूप से नूजूल भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण नगर मजिस्ट्रेट गोंडा का आदेश हुआ हवा हवाई।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा:अवैध रूप से नूजूल भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण नगर मजिस्ट्रेट गोंडा का आदेश हुआ हवा हवाई।

दिनांक 02-03-2022

अवैध रूप से नूजूल भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण नगर मजिस्ट्रेट गोंडा का आदेश हुआ हवा हवाई।

रिपोर्ट, सुनील तिवारी

गोंडा।। मोहल्ला पटेल नगर निकट गुड्डू मल चौराहा के पश्चिमी उत्तरी छोर पर अवैध रूप से नजूल भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण वही नगर मजिस्ट्रेट गोंडा ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर गोंडा को अवगत कराया कि मोहल्ला पटेल नगर निगम चौराहा के पश्चिमी उत्तरी के ऊपर हो रहे नजूल भूमि अवैध निर्माण रुकवा कर आख्या प्रेषित करें तथा अवैध निर्माण करने वाले के विरुद्ध नियम अनुसार विधिक कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराना सुनिश्चित करें तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा द्वारा पुलिस बल मांगने पर तत्काल पुलिस बल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें उक्त आदेश नगर मजिस्ट्रेट गोंडा ने 27 जनवरी 2022 को दिया था परंतु आज तक सिटी मजिस्ट्रेट गोंडा के आदेशों का पालन नहीं हुआ अवैध निर्माण जारी रहा मोहम्मद सगीर अहमद निवासी मोहल्ला पटेल नगर गोंडा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को भी प्रार्थना पत्र दिया कार्यवाही जीरो जबकि उक्त जमीन की गोंडा न्यायालय में मामला विचाराधीन भी है फिर भी अनवर पुत्र अकबर अली महबूब आलम उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद उमर निवासी मोहल्ला पटेल नगर गोंडा द्वारा बिना पालिका पट्टे की शर्तों का उल्लंघन करते हुए अवैध तरीके से निर्माण कर रहे हैं जिसे पालिका के कर्मचारीयो द्वारा रोका भी गया परन्तु अतिक्रमिणयो द्वारा अवैध निर्माण कार्य जारी है।

About Anuj Jaiswal

Check Also

मानव तस्कर के चंगुल से किशोरी को आजाद कराया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल राज रंजन कार्यवाहक क कमांडेंट, 42वीं वाहिनी एसएसबी बहराइच-। के सतत पर्यवेक्षण …

Leave a Reply