दबंगों द्वारा फर्जी बैनामा कराकर, जमीन हड़पने का लगाया आरोप
Ashish Singh
05/02/2022
CMD NEWS E-NEWSPAPER, प्रमुख खबरें, बाराबंकी
683 Views
05/02/2022
नवाबगंज, बाराबंकी। जनपद के तहसील नवाबगंज के कस्बा जैदपुर के ग्राम मोलवी कटरा के मायाराम पुत्र दशरथ आदि द्वारा गांव के ही उम्मे हनी पत्नी मैनुद्दीन पर अपनी जमीन का फर्जी बैनामा कराकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि मैनुद्दीन ने उसके गाटा संख्या 1142/1 का फर्जी बैनामा कराकर जमीन हड़पने की फिराक में है जबकि मायाराम आदि कई वर्षों से उस जमीन पर अपना मकान बनाकर काबिज है। गाटा संख्या 1142/1 की हिस्सेदार सीता ने अपने हिस्से की जमीन को उम्मे हनी पत्नी मैनुद्दीन को बीते 2 दिसंबर 2021 को बेच दी जिसपर मायाराम ने सिविल कोर्ट में आपत्ति भी दर्ज कराई है। हालांकि मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है।