मुर्तिहा पुलिस ने अलग-अलग तीन जगहों से शराब सहित तीन अभियुक्त किये गिरफ्तार।
अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ मुर्तिहा पुलिस एक्शन में।
महेश तिवारी ।। सीएमडी न्यूज़
को0 मुर्तिहा /बहराइच।। बता दें कि उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु क्षेत्र में मतदाताओं को निर्भीक होकर बिना किसी डर और भय के मतदान करने के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा मोतीपुर के निर्देश के अनुपालन में थाना अध्यक्ष मुर्तिहा गणनाथ प्रसाद के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने अलग-अलग अपने क्षेत्र में दक्षता पूर्वक क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान अलग-अलग तीन जगहों से तीन अभियुक्तों को शराब सहित गिरफ्तार किया।
हेड कांस्टेबल शोएब खान, मय हमराह हेड कांस्टेबल जयप्रकाश यादव, कांस्टेबल हेमंत कुमार वर्मा, कांस्टेबल महीप शर्मा के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर विकास कुमार पुत्र दयाराम उम्र करीब 26 वर्ष निवासी रामनगर कंडा दा0 निध्धीपुरवा थाना कोतवाली मुर्तिहा को खैरी जंगल मोड़ ग्राम चितलहवा से 2 किलोमीटर उत्तर से 74 शीशी नेपाली कर्णाली शराब के साथ गिरफ्तार कर मु.अ.सं.18/2022धारा 60 एक्ट में विधिक कार्रवाई की गई। व।
प्रमोद कुमार चौहान पुत्र शिवप्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी लोनियन पुरवा दा0 सेमरी मलमला थाना कोतवाली मुर्तिहा को 10 लीटर कच्ची देसी शराब के साथ कां0 दीपक कुमार व कांस्टेबल आशुतोष प्रजापति ने गोलहना से गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 19/ 2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम से संबंधित विधिक कार्यवाही की गई । व
दीपू पुत्र झुर्रा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी निंबिया पुरवा दाखिला सेमरी घटही को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पेमन दास बाबा कुट्टी के नजदीक से कांस्टेबल रामू गौढ़, कांस्टेबल राजेश यादव, ने गिरफ्तार किया एवं गिरफ्तार अभियुक्त पर मु.अ.सं.20/2022 धारा 60 में विधिक कार्यवाही की गई।