Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बस्ती: जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण ली परेड की सलामी।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती: जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण ली परेड की सलामी।

जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण ली परेड की सलामी।

अवनीश कुमार मिश्रा।। सीएमडी न्यूज़

बस्ती।। 73 वे गणतंत्र दिवस बस्ती पुलिस लाईन में पुलिस परेड की सलामी जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने लिया। इस अवसर पर उन्होने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सेना एंव पुलिस बल के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में देश कोविड महामारी से ग्रसित है। देश के नागरिको को इससे बचाने के लिए टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में प्रथम डोज 25 करोड़ तथा जिले में शतप्रतिशत लोगों को लगाकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गयी है।
उन्होने कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण के लिए विशेष प्रयास किए गये है सभी थानों, पुलिस चौकी एंव प्रमुख चौराहो पर सीसी टीवी कैमरे लगाये गये है। नये फायर स्टेशन की स्थापना की गयी है। माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर उनकी सम्पत्ति जब्त किया गया है। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। हम गरीबी, बीमारी और अज्ञानता के उन्मूलन की दिशा में आगे बढे है। इस अवसर पर उन्होने परेड का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों को संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया। आईजी राजेश मोदक डी राव ने मुख्य अतिथि/जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेट किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया।
इस अवसर पर राजकीय कन्या इण्टर कालेज, बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज, श्रीकृष्ण पाण्डेय गर्ल्स इण्टर कालेज, मिस्टीरियस डांस एकेडमी पुलिस लाईन के वामासारथी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार जयंत मिश्रा, पत्रकार विवेक गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर आईजी राजेश मोदक, DM सौम्या अग्रवाल, एसपी आशीष ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला जज विनोद कुमार, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी, ज्योति मोदक, आकांक्षा गुप्ता, डा. श्रेया, श्रीमती निशा चौधरी, सीओ आलोक प्रसाद, सीओ प्रीति खरवार, LIU इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह,
मोहनलाल, महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पाण्डेय, पुलिस, राजस्व, विकास विभाग के अधिकारीगण तथा सम्मानित नागरिक उपस्थित रहें।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply