बस्ती।। शुक्रवार से विधानसभा प्रत्याशियों को मांग पत्र सौंपेगी चि. श्री परशुराम सेवा समिति:अंकेश।
राज कुमार पाण्डेय // सीएमडी न्यूज़
बस्ती।। चि.श्री परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष अंकेश पाण्डेय ने बताया है कि शुक्रवार से बस्ती के सभी विधानसभा प्रत्याशियों को मांग पत्र सौंपी जाएगी और हमारे मांग हैं नंबर एक सबर्ण आयोग का गठन हो, नंबर दूसरा भगवान परशुराम जी के जन्मदिवस पर अवकाश घोषित हो, नंबर तीसरा आयु सीमा शुल्क नौकरी प्रमोशन में समान कानून लागू हो, नंबर चौथा आरक्षण व एस.सी एसटी एक्ट समाप्त हो, नंबर पांचवा मंदिर के पुरोहितों को 5000 रू मासिक भत्ता दिया जाए।
यह मांग पत्र विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशियों को सौंपा जाएगा जिससे कि प्रत्यासी ब्राह्मण समाज के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए संकल्पित रहे।