Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / नशे की हालत व बिना हेलमेट के वाहन न चलाने की जनसामान्य से की अपील।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नशे की हालत व बिना हेलमेट के वाहन न चलाने की जनसामान्य से की अपील।

 

नशे की हालत व बिना हेलमेट के वाहन न चलाने की जनसामान्य से की अपील।

सुनील तिवारी// सी एम डी न्यूज

गोंडा ।।  जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने स्पीड ब्रेकर से सड़क दुर्घटना में घायल डाॅयट गोण्डा में कार्यरत कर्मी की दुखद और असामयिक मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा जनसामान्य व बाइकर्स से अपील की है कि वे नशे की हालत में कदापि वाहन न चलाएं। इसके साथ ही यह भी अपील की है कि हेलमेट का प्रयोग जरूर करें तथा बाइक पर ट्रिपलिंग कतई न करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0एस0 केसरी को निर्देश दिए हैं कि स्पीड ब्रेकर से घायल हुए लोगों के बेहतर उपचार की हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि यातायात नियमों के तहत लोगों को हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपलिंग न करने तथा नशे की हालत में गाड़ी न चलाने के जागरूकता अभियान जारी रखें।

About Anuj Jaiswal

Check Also

महसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण, मिली खामियां अधीक्षक व फार्मासिस्ट पर गिरी गाज

रिपोर्ट -अनुज जायसवाल बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी का औचक निरीक्षण …

Leave a Reply