Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / शौचालय न बनाने वालों से की जाए वसूली: जिलाधिकारी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

शौचालय न बनाने वालों से की जाए वसूली: जिलाधिकारी

शौचालय न बनाने वालों से की जाए वसूली: जिलाधिकारी।

हरिसरण शर्मा// सीएमडी न्यूज़

बदायूँ :  स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) फेज-2 के अन्तर्गत कुल लक्ष्य 11973 के सापेक्ष अब तक प्रथम किश्त के अन्तर्गत 10961 लाभार्थियो को धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है, तथा 7639 जियोटैग पूर्ण की जा चुकी है, अवशेष 4334 जियोटैग एवं 1012 लाभार्थियो को धनराशि अवमुक्त करने की कार्यवाही प्रचलित है। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) एसएलडब्ल्यूएम फेज-2 के अन्तर्गत जनपद के 80 ग्राम पंचायतों को एसएलडब्ल्यूएम कार्य हेतु अंकन रु0 501.53 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है। इस धनराशि से 150-160 परिवार पर एक कम्पोस्ट पिट आदि कार्य, 10 परिवार पर (01) सोकपिट का निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत दहेमी विकास खण्ड-सालारपुर में रु 16 लाख का प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्टयूनिट आदि निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कार्यां को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए धनराशि लेकर अभी तक शौचालय न बनाने वाले लोगों से धनराशि की वसूली की जाए।
इसके अलावा डीएम ने निर्देश दिए कि कूड़ा निस्तारण कार्य भी भलीभांति चलता रहे। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए, अधिकारी इसका स्वयं निरीक्षण करें। ओपल जिम, पार्क में समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए। पुस्तकालय में कम्प्टीशन की किताबे भी रखवाई जाएं। चौराहों पर अलाव की व्यवस्था रहे, रैनबसेरे सक्रिय रहें। कोई भी व्यक्ति सड़क पर न सोने पाए।

About Anuj Jaiswal

Check Also

महसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण, मिली खामियां अधीक्षक व फार्मासिस्ट पर गिरी गाज

रिपोर्ट -अनुज जायसवाल बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी का औचक निरीक्षण …

Leave a Reply