अवनीश कुमार मिश्रा// सीएमडी न्यूज़
बस्ती।। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दिपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रूधौली अम्बिका राम के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व थाना लालगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक-21.12.2021 को 02 नफर वारण्टी 1. दीपचन्द पुत्र रामस्वरूप उर्फ रामफेर निवासी मकदूमपुर थाना लालगंज सम्बन्धित मु0नं0 3037/07 धारा 147,323,325,452,427,504 IPC ता0पे0 11.02.22 न्यायालय सीजेएम बस्ती, 2. राधेश्याम पुत्र तीरथ सा0 खरका थाना लालगंज बस्ती सम्बन्धित मु0नं0 10021/06 धारा 323,504,506 भादवि ता0पे0 07.02.22 न्यायालय सीजेएम बस्ती को मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।