सैकड़ों ग्रामीणों ने एकत्रित होकर वीडियो बना कर किया वायरल, आक्रोश
मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या रखने की कहि बात
बाढ़ प्रभावित छेत्र में मनकविहीन निर्माण जारी
बहराइच: विकास खंड बलहा क्षेत्र के ग्राम सभा पतरहिया में बने राजकीय हाई स्कूल को जाने वाले मुख्य मार्ग में बन रही इंटरलॉकिंग रोड व पुलिया निर्माण का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा हैं। कभी ईंट रोडें के बिना निर्माण का मामला तो कभी बिना मसाले के निर्माण का मामला सड़क निर्माण में मानक की धज्जियां उडाने का मामला आ रहा है ।ग्रामीणों ने इंटरलॉकिंग रोड एवं पुलिया निर्माण मानक के अनुसार न बनाने एवं निर्माण कार्य में पीले ईंट का प्रयोग किया जाने पर विरोध करते है और वीडियो बना कर वायरल कर दिया जिसमें सभी कमियों को स्पष्ट ग्रामीणों ने दिखाया व बताया है जो मार्ग का निर्माण मानकविहिन रूप से हो रहा है वही से कुछ सौ मीटर की ही दूरी ओर सरयू नदी बह रही है जो बाढ़ के समय विकराल रूप ले लेती है अब बड़ी बात यह है की मानक के विपरीत जिस भाँति कार्य चल रहा है क्या इस मार्ग का कोई भविष्य होगा , योगीलाल , उर्फ जोगी बाबा , रामकिशुन ने बताया कि मानक के विपरीत सामग्री से निर्माण एक भी बरसात नही झेल पायेगा ठेकेदार ने विधायक तक हिस्से की जाने की बात कही। ग्रामीणों ने समस्याओं को बताते हुए कहा कि यदि मार्ग को मानक के अनुसार मजबूत नही बनाया गया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिक़ायत करने की बात बताते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया है।।
ब्यूरो रिपोर्ट