Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / क्षेत्रीय विधायक व एसएसपी ने संयुक्त रूप से पुलिस चौकी का किया उद्घाटन।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

क्षेत्रीय विधायक व एसएसपी ने संयुक्त रूप से पुलिस चौकी का किया उद्घाटन।

 

मुदस्सिर हुसैन।। CMD NEWS

मवई अयोध्या।। जनपद अयोध्या के दक्षिणी-पश्चिमी छोर पर गोमती तट पर स्थित है सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम। मंगलवार को विधायक रामचंद्र यादव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने फीता काटकर पुलिस चौकी का किया उद्घाटन। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि इस चौकी के बन जाने से अपराध पर अंकुश लगेगा ,कामाख्या धाम की नवनिर्मित पुलिस चौकी क्यों कि यह अमेठी जिले की है सीमा से सटी है। जहां अब तक पुलिस सुरक्षा का नहीं था साधन। अब चौकी बनने से बढ़ेगी पुलिस की बिजविलटी। इससे अपराध होगा कम। साथ ही आमजन को दूरी से भी मिलेगी निजात। विधायक बोले, कामाख्या धाम को सुसज्जित व विकसित करने का निरंतर चल रहा कार्य। रोजाना शाम को होती है गोमती पर आरती, जो बढ़ाता है धाम की शोभा। विधायक ने इस पुलिस चौकी की स्थापना के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व निवर्तमान थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव का जताया आभार। विधायक द्वारा चौकी की पुलिस के लिए सरकारी जीप की व्यवस्था की मांग उठाई, जिसपर एसएसपी ने लगाई मुहर।एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि विधायक का प्रयास निश्चिंत ही लाया रंग। यहां भव्यता व दिव्यता से होता जैसे सुकून का आनंद। शाम होते ही बढ़ जाती है धाम की सुंदरता। ज्यादा होती हैं लोगों की पुलिस से अपेक्षाएं। पीड़ित को सटीक व त्वरित न्याय दिला सके। इस चुनौती का होता है जनसहयोग महत्वपूर्ण। हर क्षेत्र में अहम होती है पुलिस की भूमिका। हर वह पुलिसकर्मी सफल है, जो जनता का सहयोग लेता रहता है। निष्पक्ष, निर्विवाद व ईमानदारी से हम सब पुलिस के लोग करेंगे काम। तभी लोग जुड़ेंगे। पक्षपात करने पर पुलिस का खत्म हो जाता है अस्तित्व। उन्होंने कहा कि ठंड शुरू हो गई है। पूर्व में गठित ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय कर दिया जाए। घूमंतुओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए रात में भ्रमणशील रहें। संदिग्धों को देखते ही पूछताछ करें। बिना वजह कोई किसी गांव में न‌ घुसने पाए। इस मौके एसडीएम स्वपनिल यादव, पर एएसपी पलाश बंसल, एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ सुरेंद्र तिवारी, निवर्तमान मवई थामा प्रभारी विश्वनाथ यादव, एसओ नीरज सिंह, एसएसआई रामचेत यादव, चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव, उपनिरीक्षक सुजीत मौर्य, सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल जितेंद्र राय, पूर्व प्रधान शेर बहादुर आदि रहे मौजूद।

About Anuj Jaiswal

Check Also

मानव तस्कर के चंगुल से किशोरी को आजाद कराया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल राज रंजन कार्यवाहक क कमांडेंट, 42वीं वाहिनी एसएसबी बहराइच-। के सतत पर्यवेक्षण …

Leave a Reply