Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अन्तर-जनपदीय 03 शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार।

बस्ती जनपद के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष छावनी रोहित कुमार उपाध्याय मय पुलिस टीम व प्रभारी SOG टीम उमेश चन्द्र वर्मा मय टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा मुखबिर ख़ास की सूचना पर थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ के दौरान 03 शातिर अन्तर-जनपदीय अपराधियों को चोरी की योजना बनाते समय देवकली नहर पुलिया के पास से एक अदद कट्टा 315 बोर, एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा विभिन्न घटनाओं से संबंधित ठगी/ चोरी के नगद रुपये 3880/- व कागजात के साथ दिनांक 26.11.2021 को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायलय बस्ती रवाना किया गया |

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- सुनील कश्यप पुत्र देशराज निवासी ग्राम बाबा भर भटौरा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा उम्र करीब 24 वर्ष (उ0प्र0) |
2- उत्तम कश्यप पुत्र मनबोध निवासी ग्राम बाबा भर भटौरा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा, उम्र करीब 40 वर्ष (उ0प्र0) |
3- अरमान अली उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी ग्राम धुसवा चतरौली थाना करनैलगंज जिला जनपद उम्र करीब 22 वर्ष (उ0प्र0) |

बरामदगी का विवरण
1- एक अदद 315 बोर कट्टा |
2- एक अदद ज़िंदा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर |
3- एक अदद कार गाड़ी संख्या UP-51-AH-1687 (चोरी की) |
4- नगद रुपया 3880/- |
5- एक अदद आधार कार्ड, पासबुक व गाड़ी की आर0सी0 |
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक-26.11.2021 को समय करीब 21:04 बजे थानाध्यक्ष छावनी रोहित कुमार उपाध्याय मय पुलिस टीम व प्रभारी SOG टीम उमेश चन्द्र वर्मा मय टीम थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत देखभाल भ्रमण के दौरान केनौना चौराहा पुलिस बूथ पर मौजूद थे कि मुखबिर ख़ास द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि देवकली नहर पुलिया के पास जीजीरामपुर को जाने वाले मार्ग पर एक सफ़ेद रंग की कार खड़ी है जिसमें 03 लोग बैठ कर बातें कर रहें हैं जोकि संदिग्ध लग रहें है, जिस पर थानाध्यक्ष छावनी मय पुलिस टीम व प्रभारी SOG टीम मय टीम द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर ख़ास द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंचकर खड़ी कार में बैठे व्यक्तियों से पुकार कर कार के सम्बन्ध में पूछने पर कार में बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और कार के फाटक को खोलकर भागने की कोशिश के दौरान पुलिस बल द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान हिकमत अमली से तीनों अभियुक्तों क्रमशः 1- सुनील कश्यप पुत्र देशराज 2- उत्तम कश्यप पुत्र मनबोध 3- अरमान अली उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद यासीन को गिरफ्तार कर थाना छावनी जनपद बस्ती पर तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 313/2021 धारा 307/ 401/ 411 IPC व अभियुक्त अरमान अली उर्फ बबलू के विरुद्ध मु0अ0सं0 314/2021 धारा 3/25, 5/27 Arms Act पंजीकृत किया गया |

पूछताछ का विवरण –
पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम तीनों ने एक साथ मिलकर जुलाई महीने में नगर बाज़ार में एक महिला जो SBI बैंक से रुपये 25,000/- निकालकर स्कूटी से जा रही थी जिसका पीछा करके एक सीमेंट की दूकान के सामने रोककर महीला से कहे की तुम्हारे खाते में किसी अन्य व्यक्ति का पैसा आ गया है तो जो पैसा निकाली हो उसे दे दो और पास बुक लेकर बैंक पर चलो जिस पर उस महिला ने हमें रुपये 25,000/- नगद दे दिया जिसमें से हमने रुपये 1,000/- उसे देकर रुपये 24,000/- लेकर भाग गए और उसी से हम अपने गाड़ी के तेल व खाने-पीने में खर्च कर दिए |
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम तीनों ने एक साथ मिलकर सितम्बर के महीने में दोपहर के समय में रुधौली कस्बा में एक कार खड़ी थी जिसके पिछली सीट पर काले रंग का बैग रखा हुआ था जिसे शंका के आधार पर धीरे से गाड़ी का फाटक खोलकर बैग को लेकर भाग गए जिसमें रुपये 50,000/- नगद, आधार कार्ड, पासबुक व गाड़ी का कागज़ रखा हुआ था जिसमें से सभी सामान को अपने पास रखकर बैग को अयोध्या की तरफ जाते समय हाघरा नदी में फेंक दिए थे और प्राप्त पैसे से हम अपने गाड़ी के तेल व खाने-पीने में खर्च कर दिए |

गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास –
1- मु0अ0सं0 313/2021 धारा 307/ 401/ 411 IPC थाना छावनी जनपद बस्ती |
2- मु0अ0सं0 314/2021 धारा 3/25, 5/27 Arms Act थाना छावनी जनपद बस्ती |
3- मु0अ0सं0 181/2021 धारा 379 IPC | अरमान अली उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद यासीन के 4- मु0अ0सं0 119/2021 धारा 419/ 420 IPC |

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-
थानाध्यक्ष छावनी रोहित कुमार उपाध्याय , प्रभारी SOG टीम उमेश चन्द्र वर्मा , वरि0उ0नि0 श्याम मोहन त्रिपाठी , हे0का0 विजय प्रताप दिक्षित, आरक्षी अभिषेक तिवारी, आरक्षी विजय यादव , आरक्षी रणविजय यादव, आरक्षी गौरव कुमार शाह थाना छावनी जनपद बस्ती |

रिपोर्ट, अवनीश कुमार मिश्रा

About Anuj Jaiswal

Check Also

डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे, नगदी व आभूषण बरामद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  डकैती की योजना बनाते चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,मौके से अवैध …

Leave a Reply