Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

तिहरे हत्याकाण्ड की घटना में संलिप्त षडयंत्रकारी गिरफ्तार।

दिनांक 27.11.2021 गोंड

तिहरे हत्याकाण्ड की घटना में संलिप्त षडयंत्रकारी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक को0नगर द्वारा घटना की गहनता से जॉच पड़ताल की गयी। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त शत्रुघन पुत्र मुक्तिनाथ नि0 ग्राम रूदौली थाना निचलौल जनपद महराजगंज को आज दिनांक 27.11.2021 को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त से गहनता से पूछतांछ की गयी तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मैं तथा अशोक कुमार (मुख्य अभियुक्त) आपस में घनिष्ठ मित्र है, मैं भी रेलवे विभाग गोण्डा में गैंगमैन के पद पर नियुक्त हॅू तथा अशोक कुमार के साथ ही नौकरी करता हॅू। अशोक कुमार जिस लड़की की हत्या किया है वह उस लड़की से बहुत प्यार करता था तथा शादी करना चाहता था लेकिन लड़की व उसके परिवार वाले शादी करने से मना कर दिए थे जिससे वह काफी परेशान रहता था तथा उसने मुझसे लड़की व उसके पूरे परिवार की हत्या करने की बात बतायी थी जिसकी प्लानिंग वह काफी दिनों से कर रहा था। विगत 15 दिनों से वह बैंक से काफी पैसा निकाला था जिसका प्रयोग घटना से पूर्व किया था व बाद में भी करने वाला था। मैं उसके कहने पर उसके साथ जाकर घटना में प्रयुक्त ऑनलाईन/ऑफलाईन सामानों को खरीदवाया था। उसने घटना कारित करने से पूर्व एक नया सिम लिया था इसकी हमे जानकारी थी एंव सम्पूर्ण घटना की भी जानकारी हमें पहले से थी। मुख्य अभियुक्त अशोक कुमार की गिरफ्तारी हेतु एस0ओ0जी0 व अन्य गठित पुलिस टीमों द्वारा उसके मिलने वाले सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है तथा कई अन्य टीमें भिन्न-भिन्न प्रान्त/जनपदों में भी दबिश दे रहीं है।

About Anuj Jaiswal

Check Also

डीएम ने की उर्वरक समीक्षा समिति की बैठक

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने की उर्वरक समीक्षा समिति की बैठक   बदायूँ 13 …

Leave a Reply