सीएमडी न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर बंसल
अयोध्या। नगर के राजपूत पेट्रोल पम्प अवध विश्वविद्याल के सामने प्रयागराज मार्ग पर ६२वां इंडियन आयल डे केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेल्स ऑफिसर नेहा सिंह ने कहा कि देश में इंडियन ऑयल की लोकप्रियता है। आज अपनी क्वालिटी के आधार पर इंडियन ऑयल को देश का ग्राहक जानता पहचानता है। श्रीमती सिंह ने कहा कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन का पेट्रोलियम उत्पाद आज भी अपनी गुणवत्ता पर
खरा उतर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम लोगों का इस पेट्रोलियम उत्पादन पर भरोसा है यह साबित करता है कि उसकी गुणवत्ता जनमानस पर खरी उतर रही है। उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इंडियन ऑयल के पेट्रोल पम्पों पर ग्राहकों पेट्रोल व डीजल को लेकर कभी अविश्वास की भावना नहीं आती है। उन्होंने कहा कि हम ग्राहक और पेट्रोल पम्प मालिकों के लिये समन्वय स्थापित करने के लिये सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक नवरंग सिंह, आर.के.बी.के. के टी.एन. तिवारी किसान फिलिंग सेंटर रानी बाजार कपिल देव दूबे रामभवन वर्माओरी लाल फिलिंग सेंटर के भोलानाथ गुप्ता, तारुन के विपिन सिंह आदि मौजूद रहे।