21/08/2021
आशीष सिंह ।। सीएमडी न्यूज़
बनीकोडर, बाराबंकी – चौकी क्षेत्र हथौंधा के अंतर्गत ग्राम सभा कोटवा सड़क ग्राम पंचायत घर में महिला बीट कक्ष का उद्घाटन संयुक्त रूप से नवागत प्रभारी रामसनेहीघाट अजय कुमार त्रिपाठी एवं रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी रामसनेहीघाट ज्योति वर्मा ने किया ।महिलाओं को संबोधित करते हुए ज्योति वर्मा ने कहा कि महिलाएं अब बिल्कुल निर्भीक हो करके रहे ,अब डरने की जरूरत नहीं है ,1090 ,102 पर किसी भी घटना पर फोन कर सकती हैं। अब आप के कस्बे में महिला बीट आरक्षी पद की नियुक्ति हो गई है। कोई भी परेशानी हो तुरंत निडर होकर संपर्क करें , प्रभारी रामसनेहीघाट अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नारी के सुरक्षा एवं सम्मान के लिए महिला बीट आरक्षी पद की नियुक्ति की गई है ,।कार्यक्रम को चौकी प्रभारी हथौधा अशोक कुमार सिंह, डॉ एम एल साहू आदि ने संबोधित किया ।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर मिश्रा, गौरी सिंह, सोनी शुक्ला ,पूजा शर्मा स्मिता कौशल ,सचिन सिंह, दीवान प्रदीप सिंह प्रधान शीला वर्मा ,विश्राम वर्मा सहित तमाम पुलिसकर्मी, क्षेत्रीय महिलाएं पुलिस दल मौजूद रहा।