अवनीश कुमार मिश्रा CMD NEWS
बस्ती – आर्य समाज नई बाजार बस्ती द्वारा अयोजित कोरोना मुक्ति यज्ञ अब लोगों की दिनचर्या बन रही है। तीसरी लहर से सावधान लोगों ने अपने व परिवार को बचाने के लिए अगियारी या होम करना शुरू कर दिया है। आज चैयाबारी
में अशोक सिंह के नेतृत्व में आयोजित यज्ञ में राहुल सिंह व आनंद सिंह सपत्नीक यजमान रहे। यजमानों ने यज्ञ की परम्परा को एक वैज्ञानिक परम्परा स्वीकार करते हुए कहा कि इससे धर्म की रक्षा तो होती है लेकिन उससे पहले हमारे परिवार की रोगों के संक्रमण से रक्षा होती है। समर्थ वर्ग को इसकी पहल करनी चाहिए ताकि उसकी नकल करके सभी इसे अपना सकें। आचार्य देवव्रत आर्य ने लोगों को यज्ञ के लाभ बताते हुए अपनी सुरक्षा हेतु इसे घर व मंदिर में नियमित करने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर आनंद सिंह, स्मिता सिंह, सारिका सिंह, रूबी सिंह, राहुल सिंह, संजू सिंह, अशोक सिंह, विनोद, बैकुंठ, अभय, रामप्रकाश, अशोक सिंह, मनोज श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।