क्षेत्रीय सभासद के जागरूकता अभियान का दिखा प्रभाव।
रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- नगर के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र नाज़िर पुरा में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 18 से 60 वर्ष आयु के लोगों के टीकाकरण के लिये स्वस्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये कैम्प में पुरुषों के साथ-साथ पर्दानशीन महिलाएं और युवाओं की एक बड़ी तादाद वैक्सीन लगवाने के लिये कैम्प में उमड़ी भारी भीड़ देख स्वस्थ्य विभाग की टीम काफी गदगद दिखी कहा कि यहां आना सार्थक रहा। नाज़िर पुरा क्षेत्र के सभासद मिर्ज़ा शकील बेग के संयोजन में लगाये गये स्वस्थ्य कैम्प में 18 वर्ष से अधिक आयु के 32 पुरुष 37 महिलाएं और 45 से अधिक आयु की 11 महिलाओं और 20 पुरुषों का टीकाकरण हुआ।
वैक्सीन की कमी के कारण बहुतों को वापस लौटना पड़ा नाज़िरपुरा कैम्प में वैक्सीन लगवाने के लिये घर घर से लोगों को कैम्प तक लाने के लिये सभासद शकील मिर्ज़ा ने विशेष व्यवस्था कर रखी थी उनके साथ युवाओं की पूरी टीम दिन भर सक्रिय रही। आयोजित कैम्प में सभासद शकील मिर्ज़ा पूर्व सभासद रईस अंसारी, शहजादे ठेकेदार, हाफ़िज़ हनीफ नूरी, बिलाल अंसारी, चांद बाबू, अब्दुल रईस,लल्लन,शकील अहमद,नफीसा, महजबी,चीना बेगम , रूमी, शमा परवीन, शकीला, आदि समेत दर्जनों महिला पुरुषों ने टीका लगवाया कैम्प में निदा खान , गज़ाला आशा बहू, वा रिजवाना बेगम आंगनवाड़ी उपस्थित रहीं।