आयुष डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने डॉ रईस खान
Ashish Singh
25/05/2021
प्रमुख खबरें, बाराबंकी
158 Views
रामसनेही घाट, बाराबंकी।
23/05/2021
रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ आशीष सिंह

डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन बाराबंकी का हुआ गठन —- रविवार की हुई मीटिंग में सभी की सहमति से एसोसिएशन का गठन हुआ जिसमें आयुष डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के पद पर डॉक्टर रईस खान और महामंत्री के पद पर डॉ विजय पाल को चुना गया साथ ही साथ एसोसिएशन के बाकी सदस्यों को भी चुना गया एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर डॉक्टर जावेद हसन बेग. संयोजक के पद पर डॉ ज्ञानेंद्र भारती ,उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र ,संयुक्त सचिव डॉ नफीस अहमद खान ,कोषाध्यक्ष- डॉक्टर सलमान मलिक ,महिला संगठन मंत्री –डॉ प्रीति वर्मा डॉक्टर निहारिका कुमारी ,डॉ शिल्पी ,मीडिया प्रभारी –डा मोहम्मद यूनुस ,डॉ प्रियंका ,डॉ अमित पाल को मनोनीत किया गया मनोनीत किए गए जिला अध्यक्ष डॉक्टर रईस खान ने कहा कि एसोसिएशन हमेशा अपने आयुष डॉक्टरों की मदद करेगी और किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर जावेद हसन ने बोला कि संघ परिवार जैसा है और सभी के साथ एसोसिएशन कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहेगा एसोसिएशन के संयोजक डॉ ज्ञानेंद्र भारती ने मनोनीत किए गए सभी पदाधिकारियों को बधाई दिया और संघ का हमेशा साथ देने के लिए तैयार रहेंगे .संघ के महामंत्री डॉ विजय पाल ने सभी पदाधिकारियों को दिल से मुबारकबाद दीए।।।।।।।