सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या
कोविड-19 जैसी महामारी के समय में आम जनमानस को संक्रमण और कालाबाजारी के प्रति जागरूक रहने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 श्री अशोक कुमार सिंहवरिष्ठ पुलिस अधीक्षकअयोध्या श्री शैलेश कुमार पांडये व नोडल यूपी 112 जनपद अयोध्या पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देश व कुशल मार्गदर्शन में जनपद अयोध्या यूपी 112 प्रभारी श्री मिथिलेश श्रीवास्तव द्वारा ग्रामीण शहरी क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर होल्डिंग व पंपलेट लगाकर आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है प्रत्येक व्यक्ति को संक्रमण से बचाव के उपाय बताने के साथसाथ आवश्यक वस्तुओं जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर जीवन रक्षक दवाएं इत्यादि की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद के पुलिस लाइन पुष्पराज चौराहा जिला अस्पताल रेलवे स्टेशन आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर होल्डिंग बैनर व पंपलेट लगाए गए हैं और 2000 से भी अधिक चिन्हित स्थानों पर हार्डिंग बैनर व पंपलेट लगाए जा रहे हैं साथ ही जनपद की सभी पीआरवी द्वारा ऑडियो क्लिप बजाकर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है जिससे कि यूपी 112 आम जनमानस को सतर्क रहने हेतु जागरूक करने के साथसाथ सहायता भी प्रदान कर सके ।