सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या
आज दिनांक 31.03.2021 को समय 3ः50 पर सरयू नदी में स्नान करते समय गहरे पानी चले जाने के कारण डूबने लगे दो व्यक्ति 1राजेश कुमार पिता का नाम बच्चू लाल उम्र 48 वर्ष लगभग 2.उदयराज पिता का नाम बच्चू लाल उम्र 46 वर्ष लगभग गांवजगदीश पुर थानाइकोना जनपदश्रावस्ती का रहने वाले हैं को जल पुलिस के सहयोग द्वारा कपिल माजी लालजी माझी गौरव माझी व राम जनम माझी द्वारा बचाया गया।
स्थानीय लोगो द्वारा की गयी प्रशंसा।