11/03/2021
रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ आशीष सिंह के साथ जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
असंद्रा बाराबंकी – गुरूवार को महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद के कई शिवमंदिर जैसे लोधेश्वर महादेव, महादेवा रामनगर, औसानेश्वर महादेव हैदरगढ़, श्री सिद्धेश्वर मंदिर सिद्धौर,श्री जागेश्वर मंदिर, बेलिया गजपतीपुर,लालेश्वर मंदिर सिल्हौर, शिव मंदिर कादीपुर,भोलेनाथ मंदिर टिकराबाजार, के शिव मंदिरो में श्रद्धालु भक्त जौ अक्षत बेलपत्र अगरबत्ती आदि पूजा सामग्री लेकर शिव भक्ति मे लीन दिखे,प्राचीन शिव मंदिर श्री लालेश्वर मंदिर के बारे मे जो कि आदि गंगा गोमती नदी के तट पर स्थित है,सिल्हौर गांव निवासी उदयनारायण पाठक अनूप मिश्रा आदि ने बताया इस मंदिर पर क्षेत्रवासियों की बहुत ही आस्था है व भगवान लालेश्वर सबकी मंशा पूरी करते है, वही क्षेत्र के श्री जागेश्वर मंदिर पर चार बजे सुबह से पहले ही भक्तों की भीड़ जमा हो गई,थाना क्षेत्र के प्रमुख मंदिरो पर शिव भक्तो की भीड़ को देखते थाना प्रभारी असंद्रा शिवाकांत त्रिपाठी भी सुरक्षा व्यवस्था के प्रति गंभीर दिखे, व हर मंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर रखा, जागेश्वर महादेव मंदिर बेलिया में उपनिरीक्षक दीपेंद्र मिश्रा अपने सहयोगी दीवान दयाराम हेड कांस्टेबल जीतलाल सरोज महिला सिपाही गुलनाज के साथ मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था संभालते नजर आएं, सभी मंदिरो पर शिव पूजन विधि विधान व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।