Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / नानपारा बहराइच- बमभोले गगन चुम्बी नारों के साथ शिव बारात निकाली
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नानपारा बहराइच- बमभोले गगन चुम्बी नारों के साथ शिव बारात निकाली

नानपारा – महाशिव रात्रि का पर्व नानपारा क्षेत्र में बड़ें ही धूमधाम से मनाया गया नगर के शिवाला बाग के शिव मन्दिर, राढ़न टोला के मन्दिर, कालीकुण्डा मन्दिर, बाबा माधवदास मन्दिर, विश्वनाथ मन्दिर, और रूपईडीहा रोड पर अष्टभुजा मन्दिर के पास बने शिव मन्दिर सहित तमाम मन्दिरों में प्रातः से ही जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ रही। दोपहर में राढ़न टोला शिव मन्दिर से हनुमान सिंह, जगतराम पटेल, विनोद जायसवाल, अजय गुप्ता, दिपील जायसवाल, छत्रपाल अनिल पाण्डेय, दिलीप जायसवाल, अब्दुल मोईद राजू, ओमप्रकाश शर्मा, आदि की अगुवाई में गाजे-बाजेऔर बमभोले गगन चुम्बी नारों के साथ शिव बारात निकाली जिसमें श्री हनुमान जी, श्रीराम चन्द्र भगवान जी और सीता माता, लक्ष्मण, शंकर भगवान जी, माता पार्वती जी, माता लक्ष्मी जी, माता सरस्वती जी, और भारत माता की झांकी साथ-साथ चल रही थी। शिव बारात काली कुण्डा मन्दिर होते हुए स्टेशन बाजार, मुख्य बाजार होते हुण् राढ़न टोला पहुच कर समाप्त हुई इस मौके पर कोतवाल हर्ष वर्धन सिंह दल बल के साथ मौजूद थे। जगह-जगह शिव भक्तों के लिए ठन्डई के साथ प्रसाद वितरण किया गया।

रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच – पुलिस की मुस्तैदी से मोबाइल चोरी के अभियुक्त की गिरफ्तारी, भेजा गया जेल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा बहराइच : पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते मोबाइल …

Leave a Reply