Breaking News
Home / अयोध्या / भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री ने चुनाव संयोजकों के साथ की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बैठक
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री ने चुनाव संयोजकों के साथ की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बैठक

रुदौली अयोध्या । सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या

भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र श्रीमती नीरज वर्मा ने रुदौली के नयागंज मोहल्ला स्थित पुष्प धर्मशाला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर रुदौली देहात मंडल के सेक्टर संयोजकों , सेक्टर प्रमुखों व रुदौली देहात मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की , बैठक का शुभारंभ क्षेत्रीय महामंत्री श्रीमती नीरज वर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।


इस बैठक में भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र श्रीमती नीरज वर्मा ने उपस्थित सेक्टर प्रमुखों व संयोजकों को चुनाव संयोजन के गुर बताये । उन्होंने कहा कि आज़ हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं आज़ प्रदेश से लेकर देश तक भाजपा की सरकार है , इसी तरह अब इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी अपने ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार उतार कर हमें ग्राम प्रधान , जिला पंचायत सदस्य से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक भाजपा का बनाना है जिससे प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक आपका अपना होगा । इस बैठक में सेक्टर की बैठक , ग्राम चौपाल व ग्राम संकल्प बैठक की तिथि निर्धारण व उसकी योजना बनाई गई । इस बैठक में कप्तान तिवारी सह संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र , जिला महामंत्री अशोक कसौधन , जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे “खुन्नू” , सुनील सिंह मुन्ना किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी रुदौली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव , मंडल अध्यक्ष रुदौली देहात विजय शंकर शुक्ला , पूर्व मंडल अध्यक्ष जंगजीत मिश्रा , अमर नाथ लोधी , राम चन्द्र यादव , किशोरी लाल भारती महामंत्री रुदौली देहात , मृतुन्जय त्रिपाठी उपाध्यक्ष , श्रीचंद्र गुप्ता , अखिलेश गुप्ता , नजमुल हसन जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा , मुईन , रामलाल , शीतला प्रसाद पाठक , प्रमोद श्रीवास्तव , बंटी भारती महिला मोर्चा मंत्री , पुष्पा देवी मंत्री , गीता देवी मंडल उपाध्यक्ष , सरोज मिश्रा उपाध्यक्ष , हरिशरण दूबे जिला कार्यसमिति सदस्य सहित दर्जनों वरिष्ठ भाजपायी उपस्थित रहे ।

About CMDNEWS

Check Also

विद्वान अधिवक्ता अंजू वैश्य को उत्कृष्ट वकालत कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व अचीवर अवार्ड देकर किया गया सम्मानित

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  14/01/2025 रुदौली अयोध्या – अयोध्या जिले की तहसील रुदौली के …

Leave a Reply