Breaking News
Home / Uncategorized / 70 लाख की फिरौती मांगने के 02 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

70 लाख की फिरौती मांगने के 02 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद

गोंडा- गिरफ्तार अभियुक्तगण- 01. रोहित सिंह पुत्र स्व0 उदय प्रताप सिंह नि0 कोर्ट बाजार थाना पयागपुर जनपद बहराइच । 02. सतीश कुमार चौरसिया पुत्र श्री लालमनि चौरसिया नि0 सोनाडी ( हैदरबाजार ) थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर । बरामदगी- 01. 01 अदद मोबाइल मय सिम । अनावरित अभियोग – 01. मु0अ0सं0- 50/21, धारा 364ए.34.120बी भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा । संक्षिप्त विवरण- दिनांक 18.01.2021 को निखिल हालदार पुत्र नीलरतन हालदार नि0 सत्संगनगर कालोनी काशीजोत थाना पयागपुर जनपद बहराइच के पुत्र गौरव हालदार, जो कि एस0सी0पी0एम0 कालेज गोण्डा में बी0ए0एम0एस0 की पढ़ाई कर रहा था, का बदमाशो द्वारा फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना को0 नगर गोण्डा में उक्त अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज डॉ0 राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया । इस सनीसनीखेज घटना का पर्दाफाश करने के लिए गोण्डा पुलिस, एस0टी0एफ0 व विभिन्न इकाईयों की टीमों को लगाया गया था । जिसमें गोण्डा पुलिस व एस0टी0एफ0 के संयुक्त अभियान में दिनांक 22.01.2021 को पुलिस मुठभेड़ के दौरान ग्रेटर नोएडा में आगरा की तरफ चढ़ने वाले जीरो पॉइंट से अभियुक्त 01. डॉ0 अभिषेक सिंह पुत्र राजेश सिंह नि0 अचलपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा हालपता फ्लैट नं0 310 ग्लोरिया अपार्टमेन्ट बक्करवाला डी0डी0ए0 फ्लैट दिल्ली, 02. नीतेश पुत्र विनोद बिहारी नि0 बालपुर थाना निहारगंज धौलपुर राजस्थान, 03. मोहित सिंह पुत्र शिव मूरत सिंह नि0 ग्राम परौली थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर अपह्रत गौरव हालदार को सकुशल बरामद कर लिया गया था । तथा इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु स्वाट / सर्विलांस सहित जनपद की कई पुलिस टीमें लगायी गयी थी, प्राप्त इनपुट के आधार पर प्रकाश में आये उक्त आरोपी अभियुक्तगणों को सीहापार हाल्ट से पहले जनपद संतकबीरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में अभियुक्त- रोहित सिंह नें बताया कि अपह्रत गौरव हालदार के पिताजी हमारे परिचित है जिनकी क्लीनिक से प्रतिदिन अच्छी आय होती है, उनसे पैसे कमाने के लिए अपने रिश्तेदार डॉ0 अभिषेक सिंह से मिलकर गौरव हालदार के अपहरण की योजना बनायी गयी, योजना के तहत डॉ0 अभिषेक सिंह की महिला मित्र डॉ0 प्रीती मेहरा की मदद से गौरव हालदार को दोस्ती के जाल में फसाया तथा दिनांक 18.01.2021 को चौपाल सागर गोण्डा मिलने के लिए बुलाया हम सभी लोग दिल्ली से कार से आए गौरव हालदार मुझे पहचान न ले इसलिए मै लखनऊ मे ही कार से उतर गया । डॉ0 अभिषेक सिंह ने मुझे 4000 रुपये व नितेश ने एक सिम दिया था और कहा कि एक नया मोबाइल लेकर उससे फिरौती की मांग करना, मै बस से खलीलाबाद आ गया जहां पर मेरे साथ गीडा में काम करने वाले सतीश उपरोक्त के साथ जाकर महेश मोबाइल शॉप खलीलाबाद से 660 रुपये में एक मोबाइल खरीदा जिससे मेरे साथी सतीश नें गौरव हालदार के पिता को फोन कर 70 लाख की फिरौती मांगी थी । हम लोगो का एक पासवर्ड था जिसके माध्यम से हम लोगो की बातचीत होती थी तथा यह प्लानिंग थी कि हरबार नये मोबाइल / सिम से फिरौती मांगी जायेगी तथा उस मोबाइल व सिम को चलते हुये ट्रक में फेक दिया जायेगा जिससे लोकेशन एक जगह की पता न चल सके । इस सारे घटना क्रम में डॉ0 अभिषेक सिंह व मेरी ( रोहित सिंह ) महत्वपूर्ण भूमिका रही । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है । गिरफ्तारकर्ता टीम- 01. प्रभारी निरीक्षक आलोक राव थाना को0नगर गोण्डा । 02. प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी थाना वजीरगंज गोण्डा । 03. प्रभारी स्वाट / सर्विलांस अतुल चतुर्वेदी, उ0नि0 राजकुमार सिंह, हे0का0 श्रीनाथ शुक्ला, हे0का0 मुलायम यादव , हे0का0 अजीत चंद, हे0का0 राजू सिंह, हे0का0 राजेन्द्र यादव, का0 अरविन्द, का0 अमितेश, का0 आदित्य पाल, का0 ह्दय नरायण दीक्षित, का0 अमित यादव । 04. उ0नि0 राजेश मिश्रा थाना को0 नगर । 05. हे0का0 अरुण यादव थाना वजीरगंज । 06. का0 शिव कुमार नायक थाना वजीरगंज । 07. का0 चन्दन मिश्रा थाना वजीरगंज । 08. का0 शिवम यादव थाना को0नगर । 09. का0 सतवंत शर्मा थाना को0नगर । 10. का0 संजय कुमार थाना को0नगर । 11. का0 हरिओम टण्डन साइबर सेल ।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply