बहराइच- आईएएस ट्रेनी उपजिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल कुशल निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा व अमवा हुसैनपुर (बल्हा) में कोविड-19 टीकाकरण वैक्सीन का रिहर्सल किया गया। श्री पटेल ने बताया कि ड्राई-रन के लिए वैक्सीन केरियर से वैक्सीन को टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाने तथा इस दौरान कोविड-19 टीकाकरण के सभी प्रोटोकाल के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन कर कोविड-19 के लिए वैक्सीनेशन के पूर्व रिहर्सल के तौर पर तैयारियों को परखने के लिए ड्राई-रन का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर पहले से रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती नर्सिंग-कॉलेज मेडिकल फार्मेसिस्ट आदि व्यक्तियों का टीका करण किया जाएगा। जिन कर्मियों को जिस दिन और जिस समय वैक्सीन लगाया जाना है, उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस. के द्वारा सूचना दी जाएगी प्रस्तावित सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक