Breaking News
Home / Uncategorized / *8 दिन से लापता वृद्ध का नहीं चला पता, अनहोनी की आशंका*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

*8 दिन से लापता वृद्ध का नहीं चला पता, अनहोनी की आशंका*

 

*अयोध्या*से सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

अयोध्या रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ललुआ पुर गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में 80 वर्षीय बुजुर्ग किसानभवानी प्रसाद यादव पुत्र ननकऊ को रात में 11:30 बजे बोलेरो वाहन सवार कुछ लोगों ने अगवा कर लिया उक्त लोग असलहे से लैस बताए गए हैं उसके साथ उसके भतीजे को भी लेकर गए लेकिन उसे कुछ देर बाद छोड़ दिया पीड़ित के भतीजे अर्जुन यादव ने इधर उधर खबर करनेके बाद 1 जनवरी को थक हारकर रुदौली कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन अब तक लापता बुद्ध का कोई अता पता नहीं चल सका है पुलिस को दी गई शिकायती पत्र में कहा गया है कि दिनांक 28 दिसंबर को रात 11 बजे के लगभग चार पहिया वाहन से आए कुछ लोगों ने बुजुर्ग भवानी प्रसाद यादव पुत्र ननकऊ यादव को बुलाया और वाहन में बिठा कर ले कर चले गए अर्जुन यादव ने यह भी बताया है कि वह मुख्य रूप से खण्डासा थाना क्षेत्र के भीखी की का पूरा गांव का रहने वाला है उसके बड़े दादा रुदौली क्षेत्र के ललुआ पुर गांव में रहते हैं पिछले कुछ माह से वह बुजुर्ग होने के कारण उनकी सेवा सांसत के लिए उनके साथ रहता था घटना के पीछे जमीनी विवाद की संभावना बताई जा रही है गायब हुए बुजुर्ग के कोई संतान नहीं थी और कुछ माह पहले ही उसकी पत्नी की भी मौत हो चुकी थी और वह अपने हिस्से की जमीन अपने भतीजे को देना चाह रहा था स्थानीय लोगों के अनुसार बुजुर्ग के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना हो सकती है पुलिस मामले में अब तक जांच के नाम पर केवल टालमटोल कर रही है

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply