Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / भारत नेपाल सीमावर्ती थारू जनजाति बाहुल्य ग्राम बलई – अचकवा गांव में नशा उन्मूलन चौपाल व कृषि तथा वन आधारित रोजगार सृजन परिचर्चा का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

भारत नेपाल सीमावर्ती थारू जनजाति बाहुल्य ग्राम बलई – अचकवा गांव में नशा उन्मूलन चौपाल व कृषि तथा वन आधारित रोजगार सृजन परिचर्चा का आयोजन

बहराइच 4 जनवरी । , भारत नेपाल सीमावर्ती थारू जनजाति बाहुल्य ग्राम बलई – अचकवा गांव में नशा उन्मूलन चौपाल व कृषि तथा वन आधारित रोजगार सृजन परिचर्चा का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में जनपद पुलिस , सशस्त्र सीमा बल व महामना मालवीय मिशन तथा लायंस क्लब स्वंय सेवी संस्थाओं ने सहभागिता कर सम्पूर्ण सीमावर्ती इलाकों को पूर्ण नशामुक्त क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया और क्षेत्रीय लोगों को स्थानीय स्तर पर कृषि, पशुपालन व वन आधारित रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने के विषय पर चर्चा परिचर्चा आयोजित कर कार्ययोजना बनाई ।

समापन अवसर पर लायंस क्लब की ओर से 200 निर्धन असक्त थारू महिला पुरुषों को कंबल व बच्चों को टोपी वितरित कर नशा उन्मूलन में सहभागिता का सपथ दिलाया गया ।
महामना मालवीय मिशन के ओर से आयोजित नशा उन्मूलन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने कहा कि , नशा समाज के लिए अभिशाप है और इसपर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए जनजाति थारू पुरूष महिलाओं को स्थानीय स्तर पर कृषि व पशुपालन आधारित रोजगार उपलब्ध करवाये जाने की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि स्थानीय लोगों का पलायन रूकेगा साथ ही इन्हें शोषण से मुक्ति मिलेगी । थारू महिलाओं और बच्चों को निशुल्क कंबल व वस्त्र उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने लायंस क्लब व मालवीय मिशन की सराहना करते हुए कहा कि , स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी स्वयं सेवी संस्थाओं को पहल करना चाहिए । संगठन की ओर से थारू महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए लायंस क्लब व थाना मोतीपुर पुलिस की ओर से मधुमक्खी पालन किट की उपलब्धता करवाई गई।
अध्यक्ष लायंस क्लब बहराइच अनिल मातन हेलिया ने कहा कि , महाराणा प्रताप के वंशज थारू संस्कृति को बचाए रखने के लिए उनका स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में संगठन बढ़ चढ़कर सहभागिता करेगा ।
महामना मालवीय मिशन अध्यक्षबहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , संगठन की ओर से भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में नशा उन्मूलन तथा थारू जनजाति के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
मालवीय मिशन अध्यक्ष ने लोगों का आवाहन किया कि थारू संस्कृति को बचाए रखने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रभावी पहल करना चाहिए ।
गायत्री परिवार से जुड़े रामकुमार यादव व थारू समाज पुजारी ने युग गीत व संगीत प्रस्तुत कर थारू समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का आवाहन किया । थारू समाज से जुड़ी बालिकाओं राजकुमारी , विद्यावती , रंजीता , चंद्रावती , रूपवती साक्षी , चित्रा व रूसिना थारू ने थारू गीत प्रस्तुत कर अपने समाज के लोगों से नशा व अन्य कुरूतियों से दूर रहकर समाज के उत्थान व विकास में सहयोग करने का आवाहन किया तथा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हए समाजसेवी रोहित गुप्ता व रामसाहरे पाठक ने समूचे क्षेत्र को नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित लायंस क्लब बहराइच के पदाधिकारी अजय अग्रवाल , राकेश मित्तल , संतोष अग्रवाल , सचिव मनीष पोद्दार व लायन दिनेश व समाजसेवी पत्रकार शशांक सिन्हा , विवेक श्रीवास्तव ने उपस्थित थारू समाज के वृद्ध , निर्धन व अशक्त के महिला पुरुषों को कंबल , स्वेटर , व टोपी वितरण कर नशामुक्त समाज बनाने का सामुहिक संकल्प दिलवाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित महिला आरक्षी आकांक्षा सिंह , मोतीपुर थाना प्रभारी जय नारायण शुक्ला सशस्त्र सीमा बल के असिस्टेंट कमांडेंट पुरन राम सहित स्थानीय नागरिक व ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
समापन अवसर पर बाराबंकी से आये वस्त्र उद्यमी जफ़र खां ने अपने सहयोगियों के साथ थारू महिलाओं को जरदोजी व हस्त शिल्प कारीगरी से सम्बद्ध कर स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने की बात कही ।

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply