Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मार्च 21 तक रेल ओवर ब्रिज निर्माण कार्य होगा पूरा- राम चन्द्र यादव


ब्यूरो रिपोर्ट- सुधीर बंसल

रुदौली/अयोध्या- केन्द्र व प्रदेश की सरकार द्वारा सबका साथ – सबका विकास की सर्वजन हिताय भावना से कार्य कर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ के प्रखर नेतृत्व में रुदौली क्षेत्र की सम्मानित जनता द्वारा प्रदान किये गये जनादेश के अनुरुप सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य को गतिमान करने का निरन्तर प्रयासरत हूँ। यह बातें डाक बंगला रुदौली में आयोजित पत्रकार वार्ता में सार्वजनिक उपक्रम निगम संयुक्त समिति विधानसभा उ0 प्र0 के सभापति व विधायक राम चन्द्र यादव ने अपनी विधान सभा क्षेत्र की विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि रूदौली रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज का कार्य मार्च 2021 तक हर हाल में पूर्ण हो जायेगा। इसके साथ – साथ रुदौली तहसील स्तर फायर स्टेशन के भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। आम जनमानस की मांग पर मानापुर में तमसा नदी पर पुल निर्माणधीन है। प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम डेवलेपमेन्ट प्रोजेक्ट्स के अन्तर्गत यात्री सेल्टर, गेस्ट हाउस व जिले का प्रथम जैविक पार्क के निर्माण की स्वीकृति विशेष प्रयास कर दिलाई है।

कामाख्या धाम के सुनवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजकीय इण्टर कालेज का निर्माण पूर्ण हो चुका है। गोमती नदी के बिगनिया घाट – हंसराजपुर पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। रुदौली व मवई विकास खण्ड कार्यालय परिसर में कृषि हाइटेक केन्द्र की स्थापना, ग्राम सैदपुर में 33/11 के.वी. का विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण इस वर्ष प्रारम्भ हो रहा है। मंडल का इकलौता अटल आवासीय स्कूल का निर्माण इस वर्ष शुरू होगा। नगर सहित सैदपुर व सुनवा में पेयजल पुर्नगठन योजना के साथ रुदौली विधानसभा क्षेत्र में 14 परियोजनाएं दो अरब 30 करोड़ की लागत से निर्माणधीन है। इनको इस वर्ष पूर्ण कर जनता को समर्पित की जायेगी। केन्द्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओ को गरीब, निर्बल, किसान व्यापारियों, महिलाओं तक पहुंचाकर उसका पूरा लाभ दिलाये जाने के लिये निरन्तर प्रयासरत हूँ। सामाजिक समता व सबका साथ सबका विकास के नारे को साकार रुप देने के लिये नव वर्ष 2021में क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य संवर्धन के लिये पूर्ण मनोयोग से जनता का प्रतिनिधि होने के नाते कृत संकल्पित हूँ।

About CMD NEWS

Check Also

सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों का निकलना हुआ दुश्वार

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS    सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों …

Leave a Reply