ब्यूरो रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बहराईच- थाना क्षेत्र रुपईडीहा अंतर्गत घर से सामान लेने आया एक नव युवक अनियंत्रित ट्रक के पहिया के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवक को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा भेज दिया जहां पर चिकिसकों ने मृत्यु घोसित कर दिया।
रुपईडीहा थाना क्षेत्र के प्रह्लाद गांव निवासी पच्चीस वर्षीय ओम प्रकाश सोनकर पुत्र बच्छराज सोनकर बाबागंज बाजार में पिता के साथ घरेलू सामान की खरीददारी करने आया था। इसी दौरान इण्डियन बैंक शाखा बाबागंज के सामने पहुँच कर अपनी बाईक को खड़ी कर ही रहा था कि नानपारा की ओर तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक नंबर यू पी 40-T/3179 ने तकरीबन 4 :08 बजे कुचल दिया। ट्रक चालक ट्रक को लेकर भाग खड़ा हुआ।तथा कस्बे के बाहर स्थित पुलिस चौकी पर ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने आनन फानन में गम्भीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा पहुँचाया।जहाँ पर डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत्यु घोषित कर दिया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र
रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …