Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

भयंकर शीत लहरी नही जल रहे अलाव।

नगर निगम की भारी लापरवाही।

ब्यूरो रिपोर्ट- सुधीर बंसल

अयोध्या- जहाँ एक ओर हाड़ कपाऊ ठंड व शीत लहरी के चलते आम जनमानस की दशा बुरी तरह अस्त व्यस्त है।हमारे संवाददाता नेहा सिंह के मुताबिक वहीं इसी कड़ी में बच्चों का बुजुर्गों व स्कूली बच्चो का जीना मुहाल हो गया है।परंतु इसकी फिकर ना तो शासन प्रशासन को है और ना ही राजनैतिक दलों व गैर गैर राजनीतिक दलों के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठनों को।क्योंकि इस समय शीत लहरी के चलते जहां एक ओर सभी लोग अपने अपने घरों में जो दुपकने को मजबूर हैं।यहां तक सबसे ज्यादा परेशानी बूढ़े बुजुर्गों व छोटे-छोटे बच्चों व स्कूली बच्चो को हो रही है।
परंतु अभी तक अयोध्या नगर निगम द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।ज्ञात हो कि इस समय इन लोगों के अलावा इस ठंड के मौसम में सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को भी हो रही है जो शहर के रेलवे स्टेशन बस स्टेशन जिला एवं महिला चिकित्सालय रेन बसेरा सिटी स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ चौराहों पर आ जा रहे हैं।वहीं इसी कड़ी में शहर के चौक घंटाघर रिकाबगंज फतेहगंज मकबरा नाका हनुमानगढ़ी नाका चुंगी, अश्वनी पुरम कॉलोनी वजीरगंज हैदरगंज रीडगंज नाका रोडवेज शव विच्छेदन गृह सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव न जलने के चलते इस शीतलहरी में कांपते हुए दिखाई दे रहे थे।वही इस शीतलहरी में अभी तक शासन प्रशासन द्वारा गरीब तबके के लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम में नहीं शुरु हो चुका है।
इस संबंध में नगर निगम के कुछ अधिकारियों ने बताया कि यह सब व्यवस्था जिसमें अलाव खासकर टेंडर होने के बाद ही होगा।अब देखना यह है कि यह कब होगा।वही अयोध्या नगर निगम वासियों का कहना है कि नगर निगम के साथ-साथ जिला व शासन प्रशासन के लोगों की आंख तभी खुलेगी जब इस ठंड के मौसम में कुछ लोग आसमायिक रूप से मौत के गले समा जाएंगे।इसी कड़ी में विभिन्न राजनैतिक दलों व गैर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों का निगाहें भी इस समय ठंड से कांप रहे इन लोगों पर नहीं पड़ रही है।यह पदाधिकारी ना तो कहीं ठंड से निजात दिलाने के लिए लोगों को अलाव वितरित करते हुए दिखाई दे रहे है और ना ही निःशुल्क कंबल, स्वेटर आदि।अब देखना यह है कि इन लोगों की निगाहें कब ठंड से कांपने वाले लोगों पर पड़ती है यह तो एक यक्ष प्रश्न है।

About CMD NEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply