जनपद बहराइच के थाना क्षेत्र रूपईडीहा के अंतर्गत बाबागंज के पास करीब 6:00 बजे रुपईडीहा निवासी एक परिवार के सभी लोग बहराइच शादी में जा रहा थे तभी अचानक बाबागंज चौकी से कुछ दूरी पर इनोवा कार संख्या UP 32-FL-0808 के सामने गाय आ कर टकरा गई जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए..
ये बाबागंज में कोई नई समस्या नहीं है हाईवे पर लगातार घूमती गाय कोई दिन बहुत बड़ा करा सकती है…
आखिर बाबागंज में बने गौशाला पर धन का खर्च क्यो????
इनोवा कार से टकराई गाय की मौके पर ही मृत्यु हो गई…
मौके की सूचना पाकर तुरंत पहुंची स्थानीय पुलिस