Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अम्बेडकर नगर / अंबेडकर नगर:-जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मांग रहे स्कालरशिप में 30%,वीडियो बाईट संलग्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अंबेडकर नगर:-जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मांग रहे स्कालरशिप में 30%,वीडियो बाईट संलग्न

 

अंबेडकरनगर विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत मदरसा रहीमिया फैजाने हलीम इंटर कॉलेज देवरियाध लाला अंबेडकर नगर के प्रबंधक हाफिज अब्दुल समी ने विगत 29 तारीख को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं उनके ऑपरेटर के विरुद्ध विद्यालय की शिक्षिका ओं द्वारा दिए गए शिकायती पत्र की खबर पढ़कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा प्रबंधक हाफिज अब्दुलशमी द्वारा चलाए जा रहे मदरसों में व्यापक घोटाले का आरोप लगाया है इस संबंध में प्रबंधक ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं मदरसा मिस्बाह उल उलूम देवरिया बुजुर्ग पर कब्जा जमाए दबंगों से मिलकर अपना और अपने द्वारा चलाए जा रहे विद्यालयों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है प्रबंधक ने बताया कि मदरसा की जांच करने के नाम पर जिला विद्या जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा दबंगों से मिलकर सिर्फ मेरा शोषण किया जा रहा है और मुझे अनायास परेशान किया जा रहा है जबकि मेरे सभी मदरसे शासन के आदेशानुसार सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक संचालित रहते हैं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जिन मदरसों पर टिप्पणी की गई है उक्त मदरसों में जब से मान्यता दी गई है आज तक कोई भी स्कॉलरशिप बच्चों की नहीं ली गई है जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा मुझसे प्रति छात्र स्कॉलरशिप का 30% मांगा जा रहा है 30% यदि ना दिया गया तो अंजाम भुगतने और विद्यालय को बंद कराए जाने की धमकी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा दी जा रही है जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि जो भी मदरसा संचालक मांग नहीं पूरी करेगा उसके ऊपर f.i.r. एवं अन्य केस दर्ज करा कराया जाएगा इस संबंध में और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के उत्तर आत्मक कार्यवाही से परेशान मदरसा प्रबंधक ने कहां की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जो भी आरोप लगाया गया है पूरी तरह झूठा और निराधार है जो कि मेरे विद्यालय को कब्जा किए गए दबंगों के दबाव में उनसे मिलकर किया जा रहा है और मैं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जिन मदरसों पर घोटाले एवं घपले का आरोप लगाया है उन मदरसों की जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के अतिरिक्त जिले एवं शासन की किसी भी बड़े अधिकारी से करवा कर मुझे न्याय दिया जाए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसा किस्मत उल निशा निशा लील बनात जहांगीरगंज मदरसा इत्तेहाद ए मिल्लत समरी मदरसा फैजाने अजीजी प्रसन्न पुर मदरसा रहीमिया कमर उल उलूम सहाबुद्दीन पुर मदरसा इस्लाहुल मधुपुर मदरसा मिस्बाह उल उलूम देवरिया बुजुर्ग एवं मदरसा इस्लामिया फैजाने रजा कम्हरिया घाट पर आरोप लगाए लगाए हैं यह सभी मदरसे मेरे प्रबंध तंत्र में संचालित हो रहे हैं जिनकी जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को हटाकर किसी और बड़े से बड़े अधिकारी जांच कराकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जो उत्पीड़न किया जा रहा है उसे न्याय दिलाए जाने की मांग की है!

 

राजकुमार मौर्या की रिपोर्ट

 

About cmdnews

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply