गोंडा। योगीराज में अधिकारियों व शिक्षकों के मिलीभगत से चलते निर्धारित समय से पहले ही विद्यालय बन्द कर दिये जाते हैं लगता यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग अध्यापक अपने जेब में रखकर विद्यालय चला रहे हैं मनमानी मामला प्रकाश में आया है विभागीय खाने कमाने के नीति कहें या मिली भगत के चलते विकास खण्ड झंझरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कटहा माफी में निर्धारित समय के बाद खुलता व समय के पहले बन्द होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की पुष्टि करने दिनांक 10-12-2020 को दोपहर करीब 2:40 बजे पहुंचे मीडियाकर्मियों से ग्रामवासी ने बताया कि करीब आधा घंटा पहले दो शिक्षिका विद्यालय बन्द करके गई हैं साथ में यह भी बताया कि यहां पर शिक्षिका मनमानी समय पर आती है और मनमानी समय पर वापस अपने अपने घर लौट जाती हैं परंतु कोई जांच व कार्रवाई नहीं की जाती। तत्पश्चात् दूरभाष द्वारा जानकारी लेने पर प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया कि कुछ जरूरी कार्य था इसलिए जा रही हूं अभी रास्ते में हूं जब पूंछा गया कि सभी शिक्षिकाओं का जरूरी कार्य था तो इसका जवाब प्रधानाध्यापिका नही दे सकी इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत प्रजापति से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो कहा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी अब देखना यह है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर इंद्रजीत प्रजापति क्या कार्यवाही करते हैं।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ भीम सेन की रिपोर्ट गोंडा