अयोध्या से सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के नरौली माइनर के पास बीती रात बोलेरो सवारी लेकर आ रही थी कि अचानक शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिसमें बोलेरो धू धू कर जलने लगी परन्तु बोलेरो सवार सभी लोग बाल बाल बच गए।
जानकरी के मुताबिक मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नरौली निवासी मोहम्मद अल्ताफ पुत्र मोहम्मद दिलशाद अपनी बोलेरो वाहन संख्या यूपी 32 जी एल 7305 से बीते शनिवार की देर रात चंद्रामऊ गांव से एक समारोह से वापस सवारियों को भरकर घर लौट रहे थे।जैसे ही नरौली गांव के माइनर(छोटी नहर)के पास पहुँचे की अचानक बोलेरो में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।बोलेरो वाहन धू धू कर जलने लगी।हादसे की जानकरी ग्रामीणों को मिली सूचना मिलते ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर बोलेरो को पानी डालकर बुझाना आरम्भ किया।तबतक बोलेरो जल कर राख हो चुकी थी एवम बोलेरो से भरी सवारियों को सूझबूझ के चलते बाहर निकाल लिया।किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं होने दिया तथा न ही कोई जख्मी हुए।सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ कि सभी लोग नरौली गांव के मोहल्ला पट्टी के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
अयोध्या से सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के नरौली माइनर के पास बीती रात बोलेरो सवारी लेकर आ रही थी कि अचानक शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिसमें बोलेरो धू धू कर जलने लगी परन्तु बोलेरो सवार सभी लोग बाल बाल बच गए।
जानकरी के मुताबिक मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नरौली निवासी मोहम्मद अल्ताफ पुत्र मोहम्मद दिलशाद अपनी बोलेरो वाहन संख्या यूपी 32 जी एल 7305 से बीते शनिवार की देर रात चंद्रामऊ गांव से एक समारोह से वापस सवारियों को भरकर घर लौट रहे थे।जैसे ही नरौली गांव के माइनर(छोटी नहर)के पास पहुँचे की अचानक बोलेरो में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।बोलेरो वाहन धू धू कर जलने लगी।हादसे की जानकरी ग्रामीणों को मिली सूचना मिलते ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर बोलेरो को पानी डालकर बुझाना आरम्भ किया।तबतक बोलेरो जल कर राख हो चुकी थी एवम बोलेरो से भरी सवारियों को सूझबूझ के चलते बाहर निकाल लिया।किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं होने दिया तथा न ही कोई जख्मी हुए।सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ कि सभी लोग नरौली गांव के मोहल्ला पट्टी के रहने वाले बताये जा रहे हैं।