Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहा है गौसिया हाल, सुन्नी वक्फ़ बोर्ड नही दे रहा इधर ध्यान।

राजा जंग बहादुर ने तामीर करवाई थी इमारत

इमारत में बड़े पीर अब्दुल जिलानी गौसे-आज़म की निशानी रखकर मसनवी मज़ार कराई थी तामीर।

गौसिया हाल इमारत की नींव रखी थी हाजी वारिस पाक देंवा बाराबंकी ने।

ब्यूरो रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।

बहराइच- सुन्नी वक्फ बोर्ड वक्फ़ नंबर 50 गौसिया हाल ग्यारवी कोठी राजा जंग बहादुर खान ने अपने रियासी वक्त 1885 से 1892 के बीच में बनवाई थी तभी से माह रबी-उस्सानी की तारीख 9,10 और11 को तीन रोजा 11वीं का कार्यक्रम होता था जिसे शबे-रोज मिलाद शरीफ शमा,कुरान ख्वानी, कुल शरीफ, तकरीर, मुशायरा और बड़े पीर साहब की निशानियां रियासत की तरफ से खाना पहुंचता था। बाहर से तमाम उलमा इकराम, फुकहा,शायरा और कव्वाल शिरकत करते थे। रियासत को संभालने के बाद राजा जंग बहादुर खान इराक बगदाद शहर गए और कई साल तक अब्दुल कादिर जिलानी गौसे आजम के यहाँ पर रहे। राजा जंग बहादुर खान का रहन-सहन फकीरी मिजाज का था और वहां गौसे आजम की दरगाह से वापस आने वाले हुए, तो उन्होंने वहां के जिम्मेदारों से गौस पाक की निशानी चाही जिस पर उस वक्त के सज्जादा नशीन ने राजा जंग बहादुर खान को गौस पाक की दाढ़ी के बाल मुबारक नक्श दस्त-ए-रसूल अकरम सल0, गौस पाक की सदरी शरीफ, कासा और शिजरा गौस पाक का दिया, साथ ही बड़े पीर साहब की मजार शरीफ की मिट्टी भी दिया। राजा जंग बहादुर ने नानपारा आकर बैरूनी मुल्कों से राजगीर बुलाकर नानपारा के लाल महल के निकट गौसिया हाल का निर्माण कराया था, उसके बगल में राजा मंजिल बनवाई जिसमे हाल के अंदर ही एक कक्ष बनवा कर उसमें बड़े पीर साहब की मसनवी मजार बनवाई और उसके अंदर इराक से लाई गई बड़े पीर साहब की सभी निशानी रखी गई, और तभी से ग्यारहवीं शरीफ धूमधाम से मनाई जाने लगी। बताते चलें कि गौसिया हाल की नीव बाराबंकी के हाजी वारिस पाक और राजा जंग बहादुर ने संयुक्त रूप से रखी थी। गौसिया हाल में राजा जंग बहादुर ने दूसरे देशों से बेशकीमती फानूस हसीन नक्काशी वाले कलाम और बहुत बड़े-बड़े आईने मंगवा कर हाल की सुंदरता बढ़ाई थी। हाल के बाहर बरामदा औरतों के बैठने के लिए बनवाया गया था यह सिलसिला चलते चलते राजा शहादत अली खां के समय में भी बड़े ही शानो शौकत के साथ चलता रहा मगर राजा शहादत अली खां ने पुराने कार्यक्रम में यह किया कि आखिरी दिन का गौसिया हाल से जुलूस चादर के साथ जामा मस्जिद जाकर जंग बहादुर की मजार पर चादर चढ़ाई और बाद कुरान-ख्वानी व सामूहिक दुआ हुई वर्तमान में गौसिया हाल की देखरेख मरम्मत के अभाव से अपनी बदहाली को लेकर रो रहा है। हाल में एक दीवार गिर चुकी है। कई सालों से रंगाई पुताई नहीं हुई है। सैकड़ों साल पुराना भवन आदि समय से देखरेख नहीं हुई तो सिर्फ उसकी कहानी रह जाएगी। सुन्नी वक्फ बोर्ड ध्यान न देकर औपचारिकता पूरी कर रहा है, न आवाम का इधर ध्यान है। और इस बार कोविड 19 को देखते हुए नियमो का पालन करते हुए सिर्फ़ एक दिन मात्र फ़ातिहा ख़्वानी और मिलाद ही हो पाया है।

About CMD NEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply