जनपद गोंडा के विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत नगवा के प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव की मिली भगत से निजी विद्यालय में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है क्या ग्राम सभा में सरकार की ऐसी कोई जमीन नहीं है जिसमें सरकारी सार्वजनिक शौचालय बनवा कर गांव को व राहगीरों को इसका लाभ दिलाया जा सके आपको बता दें इसमें लागत 6लाख सैतिस हजार बताया गया है और यही नहीं ये गाँव से लगभग आधा किलो मीटर दूर भी है जिससे गाँव के तमाम लोग जैसे महिलाएं वृद्ध लोग सार्वजनिक शौचालय से वंचित भी रह जायेगें वही इस वावत जब ग्राम पंचायत सचिव से दूरभाष पर जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान ने सार्वजनिक शौचालय के लिए मा राज्यपाल महोदय को जमीन बैनामा कर दिया है अब सवाल यह उठता है कि आज विद्यालय की बाउडरी तोड़ कर निर्माण अंदर कराया जा रहा है और भविष्य में बाउडरी का निर्माण करा दिया गया तो वह विद्यालय का हो जायेगा न की सार्वजनिक
जनपद गोंडा से ब्यूरो चीफ सुनील कुमार तिवारी की रिपोर्ट