–
यातायात माह के दौरान आज दिनांक 25.11.2020 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने गुरूनानक चौक पर यातायात पुलिस बूथ का पूरे विधिविधान के साथ लोकार्पण किया जिसमें पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस बूथ को स्थापित करने में सहयोग करने वाले लोगो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि इस पुलिस बूथ के बनने से जहाॅ यातायात पुलिस अधि0/कर्मचारियों को सुविधा होगी तो वही आने जाने वाले लोगो मे भी सुरक्षा की भावना जागृत होगी तथा आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त हो सकेगी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन चालको को रोकर उन्हे हेलमेट व गुलाब का फूल भेटकर यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी तथा दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर चलने के लिये प्रेरित कर स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए बताया
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा।