Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / जहरीली शराब से मौत पर मायावती ने जताया दुख, कहा- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जहरीली शराब से मौत पर मायावती ने जताया दुख, कहा- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार

लखनऊ और फिरोजाबाद के आबकारी अधिकारियों को हटाने के साथ ही पिछले दिनों लखनऊ पुलिस कमिश्नर पर भी गाज गिरी थी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार सामने आ रहे जहरीली शराब कांड (Poisonous Liquor Case) से हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से होने वाली घटनाओं मैं सरकार की कार्रवाई पर संतोष जताया लेकिन दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को जरूरी बताया. मंगलवार को मायावती ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. मायावती ने लिखा ‘यूपी में जहरीली शराब पीने से गरीबों की मौत व परिवारों के उजड़ने की घटनाएं लगातार हो रही हैं जो अति दुखद है.

उन्होंने लिखा ‘प्रयागराज की ताजा घटना में भी अनेक लोगों की मौत के बाद सरकारी कार्रवाई उचित है, किंतु इस समस्या के समाधान के लिए दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी बहुत जरूरी है. बता दें कि मथुरा, फिरोजाबाद, लखनऊ के बाद प्रयागराज में 6 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है.

About cmdnews

Check Also

बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव हो पाया : रणधीर सिंह सुमन

रिपोर्ट आशीष सिंह  बंगला देश का निर्माण सिक्किम का विलय हमारे समर्थन से ही संभव …

Leave a Reply