बड़े हादसे का इंतजार कर रही नहर के किनारे की सड़कें,आए दिन होती है कोई ना कोई घटना
विभिन्न योजनाओं से सरकार आए दिन गांव शहर को सुरक्षित बनाने के लिए जी जान लगाकर जुटी हुई है वहीं उनके ही अधीनस्थ कर्मचारी व कुछ जिम्मेदार अनियमितताओं की हद पार कर चुके हैं क्योंकि आपको बताता चलूं जनपद बहराइच अंतर्गत नहर सरयू तहसील मोतीपुर अंतर्गत नहर की स्थिति यह है कि नहर के बगल में जाने वाले रास्ते पर निकलना खतरे से खेलने के जैसा है रास्ता आधा से अधिक कटा हुआ है यदि रात में कोई व्यक्ति इस रास्ते से निकले तो संभव है कि किसी दुर्घटना का शिकार हो सकता है शासन प्रशासन को भी इस बात की भनक आखिर क्यों नहीं लग रही जबकि इस रास्ते से सैकड़ों व्यक्ति रोज निकलते हैं
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संवाददाता को बुलाकर मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन के कान तक आवाज पहुंचाकर मांग कर रही है की उचित रूप से नियमानुसार कार्यवाही कर नहर के किनारे के गड्ढे को पटवा कर आकस्मिक होने वाली दुर्घटना को रोका जा स के ग्रामीणों ने बताया कि यह लगभग पिछले डेढ़ सालों से ऐसा ही है किंतु कोई नहीं सुन रहा ग्रामीणों ने अभी बताया कि इस रास्ते पर कई हादसे हो चुके हैं!
जिबराइल खान की रिपोर्ट