पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज व पुलिस अधीक्षक गोंडा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ, आज दिनांक 22.11.2020 को रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में एक सेवा संस्था के सहयोग से महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज डॉ0 राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने दीप प्रवज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र/छात्राओ द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर महिलाओ और बेटियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही उन्हे किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी है और जरुरत पड़ने पर पुलिस द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नम्बरों का उपयोग कर अपनी शिकायत दर्ज कराने की प्रस्तुति के साथ – साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी करायी गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज द्वारा महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु एक सेवा संस्था की अध्यक्षा साक्षी अरोड़ा व उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा इस रेंज के जनपद बलरामपुर से मिशन शक्ति अभियान का शुभारम्भ किया था जो पूरे प्रदेश में चल रहा है। उसी के निर्देशन में शारदीय नवरात्रि से मिशनशक्ति अभियान थानों पर गठित एण्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की महिलाओं व बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलम्बन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा शैलेश कुमार पांडेय ने कहा की महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके प्रति होने वाले अपराधों में अशिक्षा सबसे बड़ा कारण है इसलिए हमें अपनी बहन बेटियों को हरहाल में शिक्षित करना आवश्यक है ताकि वो किसी भी कार्य को करने में सक्षम हो सके। आज हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता हो गयी है फिर भी इन्हे और स्वावलम्बी बनाने हेतु इनमें नेतृत्व की भावना जागृत किया जाना अति आवश्यक है यदि बेटियों में नेतृत्व की भावना जागृत हो गयी तो वह शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत व स्वावलम्बी बन सकेगी। इसके साथ ही ये भी बताया कि हमें बेटियों में किसी भी तरह का भेदभाव नही करना चाहिए उन्हे भी लड़को की तरह शिक्षा-दीक्षा देकर स्वावलम्बी बनाना चाहिए। तत्पश्चात एक सेवा संस्था द्वारा सर्वे कर चिन्हित की गयी जनपद की गरीब व बेरोजगार महिलाओं/बालिकाओं- मनीषा, रगिनी, ममता, कोमल, रंजना, पूर्णिमा, कुसुम, बबिता, गौरी, रूपादेवी, सोनी को सिलाई मशीन भेटकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गयी तथा मिशन शक्ति अभियान में अच्छा कार्य करने वाली महिला पुलिस कर्मी- 01 निरीक्षक, 03 उ0नि0, 13 महिला आरक्षी तथा 03 वन स्टाप सेंटर की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार श्री अशोक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी गोण्डा श्री राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र कुमार, एस0डी0एम0 सदर, जिला प्रोबेशन अधि0, विभिन्न स्कूलों से आये छात्र/छात्राए, शिक्षकगण तथा पुलिस अधि0/कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय कुमार की रिपोर्ट गोंडा
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
8840231790,9198167553