गोंडा जनता पुस्तकालय लोगों को पुस्तकें पढ़ने के लिए जागरूक करेगा और आम जनमानस मे ज्ञान की वृद्धि करेगा। ये बाते पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे जनता पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पांडेय ने कहा। रे आफ साइंस के राजेश मिश्रा ने कहा कि जनता पुस्तकालय गोंडा के विभिन्न जगहों पर चल रही हैं। जिससे लोगों का जुड़ाव पुस्तकों से हो। पुस्तकें बदलाव का माध्यम बनेगी और आमजनता को जागरूक करेंगी, जिससे अपराध मे भी कमी आयेगी।कार्यक्रम मे जीनेक्स्ट फाउंडेशन के शिवांग शेखर ने कहा कि किताबें सबसे अच्छी मित्र होती हैं।खाली समय का उपयोग लोग किताबें पढ़कर कर सकते हैं। इस मौके पर पेशकार पु0अ0 भानू प्रताप सिंह, पीआरओ राकेश कुमार सिंह, जनशिकायत प्रभारी रमेश पांडेय, मीडिया सेल कांस्टेबल वैभव सिंह, कांस्टेबल उदयवीर ,कांस्टेबल दयाशंकर, कांस्टेबल शुभम,कांस्टेबल गौरव सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा।
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
8840231790,9198167553